शहडोल। स्टेट टाइगर स्ट्राइक टास्क फोर्स ने कार्रवाई कर तेंदुए की खाल सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें अब विशेष न्यायालय सतना में पेश किया जाएगा. कार्रवाई शहडोल के जैतपुर में की गई. बताया जा रहा है सूचना मिलने पर टास्क फोर्स जबलपुर से शहडोल आई थी. कार्रवाई के दौरान टास्क फोर्स के साथ उत्तर वन मंडल शहडोल और सतना का दल मौजूद रहा.
मध्यप्रदेश वन्य प्राणी मुख्यालय से मिली सूचना के आधार पर स्पेशल स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने जैतपुर के खपरखुटा नाला के पास नाकेबंदी कर शंका के आधार पर बाइक सवार दो लोगों को रोका और तलाशी ली. जहां तलाशी के दौरान उनके पास से वन्य प्राणी तेंदुआ की दो खाल बरामद हुई.
खाल जब्त कर आरोपी महावीर सिंह निवासी कोटाडोल जिला कोरिया छत्तीसगढ़ और सूर्य प्रताप सिंह गोड निवासी परसीली जिला सीधी को हिरासत में लेकर प्रकरण दर्ज किया गया. इनसे परिवहन के लिए इस्तेमाल की गई बाइकें भी बरामद कर ली गई हैं.