शहडोल। जिले में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है, कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं, दोनों मरीज गांव के बाहर से आए हुए थे, जिसके बाद अब जिले में हड़कंप मच गया है और जिला प्रशसन ने भी सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. देर रात प्रशासन ने जिले में 2 दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. इसके अलावा जिला कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में दी गई, समस्त छूट को निरस्त कर दिया है. नगर पालिका, नगर परिषद सीमा के बाहर स्थित मल्टी ब्रांड, सिंगल ब्रांड मॉल को अपने 50 प्रतिशत श्रमिक क्षमता के साथ ही कार्य करने की छूट दी गई थी, वो भी निरस्त कर दी गई है.
-इस दौरान दो, चार पहिया वाहन, राशन, सब्जी एवं आम नागरिक से संबंधित सभी प्रकार की अतिआवश्यक सेवाएं बंद रहेंगी.
- किसी भी व्यक्ति के घर से निकलने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा.
- घर घर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता सुबह 7 बजे से 9 बजे तक और शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक कर्फ़्यू प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे.
- जिले में संचालित सभी मेडिकल स्टोर भी उक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे.
- जिले में स्थापित ओपीएम अमलाई, रिलायंस, अल्ट्रा टेक, कोल माइंस, एवं जिले में समस्त एसईसीएल प्रबंधन कार्य करने हेतु उक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित समस्त नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे.
शहडोल: कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप, लॉकडाउन से मिली छूट कलेक्टर ने की रद - जिला प्रशसन ने भी सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है.
शहडोल जिले में दो कोरोना मरीज मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. दोनों मरीज गांव के बाहर से आए हुए थे. देर रात ही प्रशासन ने जिले में 2 दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. इसके अलावा जिला कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में दी गई, समस्त छूट को निरस्त कर दिया है.
शहडोल। जिले में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है, कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं, दोनों मरीज गांव के बाहर से आए हुए थे, जिसके बाद अब जिले में हड़कंप मच गया है और जिला प्रशसन ने भी सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. देर रात प्रशासन ने जिले में 2 दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. इसके अलावा जिला कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में दी गई, समस्त छूट को निरस्त कर दिया है. नगर पालिका, नगर परिषद सीमा के बाहर स्थित मल्टी ब्रांड, सिंगल ब्रांड मॉल को अपने 50 प्रतिशत श्रमिक क्षमता के साथ ही कार्य करने की छूट दी गई थी, वो भी निरस्त कर दी गई है.
-इस दौरान दो, चार पहिया वाहन, राशन, सब्जी एवं आम नागरिक से संबंधित सभी प्रकार की अतिआवश्यक सेवाएं बंद रहेंगी.
- किसी भी व्यक्ति के घर से निकलने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा.
- घर घर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता सुबह 7 बजे से 9 बजे तक और शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक कर्फ़्यू प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे.
- जिले में संचालित सभी मेडिकल स्टोर भी उक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे.
- जिले में स्थापित ओपीएम अमलाई, रिलायंस, अल्ट्रा टेक, कोल माइंस, एवं जिले में समस्त एसईसीएल प्रबंधन कार्य करने हेतु उक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित समस्त नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे.