शहडोल। जिले के गोपारू थाना स्थित एक दर्दनाक हादसा हो गया है. जहां सेमरा पुल के नीचे ट्राला अनिंयत्रित होकर पलट गया.घटना में चालक सहित दो की मौत हो गई. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है.
एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य ने बताया कि रायपुर से होकर जिले के बुढ़ार क्षेत्र से ट्राला में एक पोकलेन मशीन लोड थी. जो बिहार के लिए जा रहा था, लेकिन अचानक ही ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया.जिसमे सवार ट्रेलर चालक सुजीत यादव और हेल्पर अखिलेश यादव की मौके पर मौत हो गई. वही समसाद अहमद गंभीर रूप से घायल है.
जिसे जिला अस्पताल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस वाहन के नीचे फंसे चालक व परिचालक का शव निकलवाने का प्रयास कर रही है.