ETV Bharat / state

ट्रेवल्स की गाड़ी को बना दिया एंबुलेंस, मरीजों से वसूल रहे थे मनमर्जी किराया

author img

By

Published : May 11, 2021, 10:53 PM IST

शहडोल में पुलिस ने एक ट्रेवल्स संचालक और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. यह दोनों इनोवा गाड़ी का एंबुलेंस के रूप में उपयोग कर रहे थे. और परेशान मरीजों से मनमर्जी किराया वसूल रहे थे.

travels operators were charging the desired fare to corona patient in shahdol
ट्रेवल्स की गाड़ी को बना दिया एंबुलेंस

शहडोल। एक ओर जहां कोरोना की वजह से हाहाकार मचा हुआ है, लोग परेशान हो रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस आपदा में भी अवसर की तलाश में हैं. और पैसे कमाने के चक्कर में कुछ भी करने को आमादा हैं.ऐसा ही मामला शहडोल में देखने को मिला है. जहां एक ट्रेवल संचालक अपनी गाड़ी पर एंबुलेंस लिखाकर चला रहा था. इस दौरान वह परेशान मरीजों से मनमर्जी किराया वसूल रहा था. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली और पुलिस ने एक्शन लेते हुए उसे रंगे हाथ पकड़ लिया.

ट्रैवल्स की गाड़ी कैसे बनी एंबुलेंस

एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य ने बताया कि बॉबी ट्रैवल्स के खिलाफ शिकायत मिली थी कि इनोवा गाड़ी को एंबुलेंस के रुप में उपयोग किया जा रहा है. ट्रेवल्स संचालक परेशान मरीजों को अपना निशाना बनाता था और उनसे मनमर्जी किराया वसूल रहा था. जिसके बाद पुलिस ने शहडोल के बाणगंगा तिराहे पर उस गाड़ी को रोका और चेक किया. इस दौरान गाड़ी के कागजात की चेकिंग में पाया गया कि इनोवा गाड़ी को एंबुलेंस के रुप में परिवर्तित किया गया है.

मरीजों से वसूल रहे थे मनमर्जी किराया

आपदा में भी अवसर! मरीजों की जगह सवारियों को ढो रहा था एंबुलेंस चालक

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सुनील लांबा और उसका एक चालक विश्वनाथ कुशवाहा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है और मामले की आगे की जांच भी शुरू कर दी गई है.

शहडोल। एक ओर जहां कोरोना की वजह से हाहाकार मचा हुआ है, लोग परेशान हो रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस आपदा में भी अवसर की तलाश में हैं. और पैसे कमाने के चक्कर में कुछ भी करने को आमादा हैं.ऐसा ही मामला शहडोल में देखने को मिला है. जहां एक ट्रेवल संचालक अपनी गाड़ी पर एंबुलेंस लिखाकर चला रहा था. इस दौरान वह परेशान मरीजों से मनमर्जी किराया वसूल रहा था. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली और पुलिस ने एक्शन लेते हुए उसे रंगे हाथ पकड़ लिया.

ट्रैवल्स की गाड़ी कैसे बनी एंबुलेंस

एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य ने बताया कि बॉबी ट्रैवल्स के खिलाफ शिकायत मिली थी कि इनोवा गाड़ी को एंबुलेंस के रुप में उपयोग किया जा रहा है. ट्रेवल्स संचालक परेशान मरीजों को अपना निशाना बनाता था और उनसे मनमर्जी किराया वसूल रहा था. जिसके बाद पुलिस ने शहडोल के बाणगंगा तिराहे पर उस गाड़ी को रोका और चेक किया. इस दौरान गाड़ी के कागजात की चेकिंग में पाया गया कि इनोवा गाड़ी को एंबुलेंस के रुप में परिवर्तित किया गया है.

मरीजों से वसूल रहे थे मनमर्जी किराया

आपदा में भी अवसर! मरीजों की जगह सवारियों को ढो रहा था एंबुलेंस चालक

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सुनील लांबा और उसका एक चालक विश्वनाथ कुशवाहा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है और मामले की आगे की जांच भी शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.