शहडोल। जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के भमरहा में शनिवार को एक दर्दनाक घटना घटी है. जहां युवक अपने गांव से जंगल की ओर मवेशी चराने के लिए गया था और बाघ ने उस पर हमला कर दिया. बाघ के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
बाघ के हमले से युवक घायल, जान बचाने के लिए डेढ़ घंटे तक पेड़ पर चढ़ा रहा युवक
मवेशी चराने गया था जंगल
ग्रामीणों ने बताया कि जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के भमरहा में युवक जिसका नाम यज्ञ नारायण यादव है, मवेशी चराने के लिए जंगल गया हुआ था. युवक पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया. बाघ के हमले से युवक घबरा गया. हालांकि बाद में वह किसी तरह से उसके चंगुल से छूटा. हमले में घायल युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.
युवक के बेहतर इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज रीवा रैफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में कई दिनों से बाघ की मूवमेंट देखी जा रही थी. बहरहाल इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, ग्रामीण काफी डरे हुए हैं.