शहडोल। ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना में 3 बच्चियों के नदी में डूबने से मौत हो गई. शुक्रवार की दोपहर तीनों बच्चियां झापर नदी में नहाने गई थी और वहीं डूब गईं. इस घटना के बाद इलाके में मातम फैल गया है परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना के दौरान 2 अन्य बच्चे भी थे जो डरकर घरे भागे और लोगों को बताया, जब तक परिजन पहुंचकर तीनों को निकालते तब तक तीनों की सासें थम चुकी थीं. डूबने वाली 3 में से 2 लड़कियां सगी बहने थीं जबकी तीसरी ममेरी बहन थी. तीनों की उम्र 8, 12 और 14 साल थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत ही आनन फानन में ब्यौहारी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद आवश्यक कागजी कार्रवाई पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है.
मामा के घर आई थी बच्चियां: मृतकों में दो बच्चियां सिलवार थाना जोगी जिला सीधी की रहने वाली थीं. दोनों बहनें अपने मामा के यहां ब्योहारी थाना अंतर्गत ग्राम सौंता आई हुई थीं. बताया जा रहा है कि ब्योहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सौता में राजू पाल के घर में कोई पारिवारिक कार्यक्रम था जिसमें शामिल होने के लिए आसपास के गांव समेत अन्य जगह से रिश्तेदार आए हुए थे. राजू पाल की 14 साल की पुत्री के साथ उसकी ये दोनो भांजी समेत दो अन्य बच्चे घर से कुछ ही दूरी पर स्थित झापर नदी में नहाने गई थी. इसी दौरान राजू की 14 साल की बेटी समेत उसकी दोनों भांजी की नदी में डूबने से मौत हो गई.