शहडोल। एक ओर जहां कोरोना वायरस को लेकर लोग धीरे-धीरे लापरवाह होते जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर शहडोल जिले में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं. जिसके बाद से एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. जिले में कोरोना मरीजों का मिलना त्योहार के इस माहौल में जिले के लिए किसी बड़े खतरे से कम नहीं है. ऐसे में अब लोगों को एक बार फिर से कोरोना वायरस को लेकर सजग रहना होगा, क्योंकि लापरवाही फिर से भारी पड़ सकती है.
फिर मिले कोरोना के तीन मरीज
पिछले कुछ समय से शहडोल जिले में कोरोना के मरीज नहीं मिल रहे थे. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली थी और लंबे समय से कोरोना के मरीज ना मिलने से शहडोल जिले में कई लोग लापरवाही भी बरतना शुरू कर चुके थे. लेकिन अब एक बार फिर से जिले में कोरोना के 3 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद से हड़कंप मच गया है. इससे पहले 29 सितंबर को कोरोना का एक मरीज मिला था. शहडोल स्वास्थ्य विभाग ने जो हेल्थ रिपोर्ट जारी की है, उसमें कोरोना के 3 नए मरीजों की पुष्टि की है.
कैदियों का कमाल! जेल में बनाई औषधीय पौधों की नर्सरी, अब हो रही गाढ़ी कमाई
जानिए कहां से आए थे मरीज
हेल्थ रिपोर्ट में जानकारी दी है कि जो कोरोना के 3 नए मरीजों की पुष्टि हुई है वह तीनों मरीज मिजोरम प्रदेश से शहडोल के बुढार में निजी होटल में मजदूरी करने के लिए आए थे. सभी मरीजों की मेडिकल जांच हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग का अमला लगातार उनकी निगरानी कर रहा है. स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक यह सभी मरीज अभी होम आइसोलेशन में है.
20 अक्टूबर को 523 लोगों की आई रिपोर्ट
स्वास्थ विभाग ने जो रिपोर्ट जारी की है उसमें आज 523 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई है. जिसमें से तीन लोग कोरोना पॉजिटव पाए गए. जिसके बाद तीनों ही मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग इन तीनों मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने में लगा हुआ है.
स्कूल खुलने के बाद डिप्रेशन में आ गए बच्चे, मोबाइल न मिलने पर हो जाते हैं परेशान
लापरवाही पड़ सकती है भारी
जिस तरह से कोरोनावायरस ने एक बार फिर से जिले में दस्तक दी है, उसके बाद कोरोना को लेकर लापरवाही बरतना जिलेवासियों को भारी पड़ सकता है. जिले में पिछले कुछ समय से जो माहौल नजर आ रहा है उसे देखकर यहीं लग रहा है कि लोग अब मास्क को लेकर लापरवाह हो चुके हैं. ऐसे में लोगों को और सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो जिला एक बार फिर से कोरोना के आगोश में आ सकता है.