शहडोल। जिले में कोरोना का कहर है कि, रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है, अब तो यह और विस्फोटक स्वरूप अपना रहा है. जिले में हर दिन जहां कोरोना के नए-नए संक्रमित केस मिल रहे हैं, वहीं मरीजों की मौत भी हो रही है. आज एक बार फिर से शहडोल जिले में कोरोना वायरस की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इनका इलाज शहडोल मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. बुजुर्ग कोरोना से जंग जीतने में नाकाम रहे.
कोरोना से जिले में एक और मौत
अब तक तो जिले में कोरोना वायरस तेजी के साथ अपना पैर ही पसार रहा था, लेकिन अब कोरोना की वजह से लोगों की मौत भी होने लगी है. बताया जा रहा है कि, जिनकी मौत हुई है, वो शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी हैं. जिसके बाद से लोगों में गम का माहौल है. मृतक 76 साल के बताए जा रहे हैं और वो कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे. बीते सोमवार को कोरोना के 33 नए पॉजिटिव केस पाए गए थे, जबकि 46 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं.
टोटल अपडेट
इसके साथ ही अब कोरोना को लेकर जिले की स्थिति की बात करें तो, शहडोल जिले में टोटल कोरोना मरीजों की संख्या 380 हो चुकी है, तो वहीं बीते सोमवार को 46 मरीज ठीक होने के बाद कोरोना से जंग जीतने वाले मरीजों की संख्या 224 हो गई है, जबकि 33 नए केस मिलने के बाद टोटल एक्टिव केस की संख्या 154 हो चुकी है. इन सभी का इलाज शहडोल जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. अब तक जिले में कोरोना वायरस की वजह से लोगों की मौत का आंकड़ा अब 3 तक पहुंच गया है. गौरतलब है कि, कोरोना के इस कहर के बाद अब लोगों में चिंता साफ दिखने लगी है.
कोरोना के बढ़ते कहर के बीच अब सवाल यह है कि, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अमला आखिर कोरोना के विस्तार को रोकने में नाकाम क्यों हो रहा है, आखिर क्या वजह है कि, जिला मुख्यालय में कोरोना की चैन नहीं टूट रही है और जिले के अलग-अलग जगहों से कोरोना के मरीज मिलने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है, क्योंकि कोरोना का असली रौद्र रूप जिले में अगस्त महीने से ही शुरु हुआ है, इससे पहले कोरोना के इतने मरीज नहीं मिल रहे थे, जो बाहर से आ रहे थे, वहीं मरीज कोरोना पॉजिटिव निकल रहे थे, लेकिन अब उनके संपर्कियों की संख्या ज्यादा निकल रही है, ऐसे में सवाल यह भी है कि, क्या कोरोना को लेकर जिले में कहीं लापरवाही तो नहीं बरती जा रही.