शहडोल: जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत एक 20 साल की युवती के साथ कथित रूप से बीजेपी नेता सहित चार लोगों ने गैंगरेप किया. आरोप है पहले लड़की का अपहरण किया गया और फिर शराब पिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. शहडोल जिले के भाजपा अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सामूहिक बलात्कार मामले में विजय त्रिपाठी का नाम आने के बाद उसे तत्काल प्रभाव से जैतपुर मंडल अध्यक्ष पद से निष्कासित कर दिया गया है और पार्टी से उसकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर दी गई.
बीजेपी नेता पर गैंगरेप का आरोप, शराब पिलाकर दोस्तों के साथ लूटी इज्जत
बीजेपी नेता और उसके चार साथियों पर रेप का आरोप
युवती के साथ दुराचार के मामले के कई बड़े नाम आए सामने हैं, जिनमें बीजेपी जैतपुर मंडल अध्यक्ष विजय त्रिपाठी समेत मुन्ना सिंह, राजेश शुक्ला, मोनू महाराज पर महिला ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
एडिशनल एसपी ने क्या कहा
एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपियों के नाम विजय त्रिपाठी, मुन्ना सिंह, राजेश शुक्ला, मोनू महराज हैं, इनके विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है, इस संबंध में अब हम जांच कर रहे हैं.
एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य ने बताया कि जैतपुर में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है और उसने बताया है कि चार लोगों ने उसके साथ एक फॉर्म हाउस में गलत हरकत की है. इस पर थाना जैतपुर में अपराध भी पंजीबद्ध किया जा रहा है और थाना जैतपुर में प्रकरण पंजीबद्ध करने के बाद पुलिस जांच कर रही है.
बीजेपी नेता पार्टी से निष्कासित, जारी की प्रेस रिलीज
जैतपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय त्रिपाठी का नाम भी आरोपियों में शामिल है, मामला पार्टी के संज्ञान में आते ही बीजेपी के जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए बीजेपी के जैतपुर मंडल अध्यक्ष विजय त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से पद और प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है, उन्होंने कहा कि ऐसे जघन्य अपराध में शामिल होने वाले और ऐसा आचरण करने वाले कार्यकर्ताओं के लिए भाजपा में कोई स्थान नहीं है. सिंह ने कहा कि बीजेपी ऐसे आचरण और अपराध की कड़ी निंदा करती है. अत: अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए विजय त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से पद हटाया जाता है और पार्टी से उसकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त की जाती है.
18 फरवरी को हुआ था युवती का अपहरण
दरअसल शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली 20 वर्षीय युवती को 18 फरवरी को उसके घर के सामने से अपहरण हो गया था. उस वक्त युवती बाजार से सामान लाने निकली थी, इसके बाद आरोप है कि नशीली दवाओं का डोज देकर आरोपियों ने पीड़िता को बेहोश कर दिया था, और उसके साथ गैंगरेप किया था. शनिवार देर रात आरोपी पीड़िता को बेहोशी की हालत में उसके घर के सामने छोड़ गए थे.