शहडोल। ट्रेड यूनियन ने पूरे देश में भारत बंद का आवाहन किया था. जिसके तहत शहड़ोल में भी कई विभाग के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. हालांकि यहां पूरी तरह से बंद नहीं था, यहां बंद का असर बेअसर ही रहा. बाजार में दुकानें सभी खुली रहीं स्कूल खुले रहे यहां तक कि कई विभागों में भी काम होता रहा.
आंगनवाड़ी, बैंक, एलआईसी, मेडिकल, पोस्ट ऑफिस, और एलआईसी के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. आंगनवाड़ी के कर्मचारी और मेडिकल रिप्रिसेंटेटिव काफी तादाद में जिला मुख्यालय के जयस्तम्भ चौक में जुटे रहे. सभा किया और फिर नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा.
इसके अलावा पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी भी अपने कार्यालय के बाहर ही बैनर लगाकर धरना प्रदर्शन करते नजर आए. अलग-अलग विभाग के कर्मचारियों ने अपनी मांगों के साथ प्रदर्शन किया. वहीं आंगनवाड़ी के कर्मचारी भी काफी तादाद मे प्रदर्शन करते नजर आए.