शहडोल। जिले के पपौंध थाना क्षेत्र में शनिवार को खेत में एक युवती मृत अवस्था में मिली है. युवती का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी के मुताबिक, मृतका की उम्र 17 वर्ष है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले पर केस दर्ज कर मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.
जानिए क्या थी पूरी घटना?
युवती का शव बरामद होने के बाद पुलिस उसके परिजनों से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक, युवती पिता के गुजर जाने के बाद अपने नाना-नानी के घर दलको में रह रही थी. युवती शुक्रवार शाम करीब 4 बजे नानी से यह कहकर घर से निकली थी कि वह अपने दादा के घर पपौंध जा रही है, लेकिन वह अपने दादा के घर नहीं पहुंची. जिसके बाद सुबह ग्रामीणों को दलको के एक खेत पर उसका शव पड़ा मिला.
सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए किया हंगामा
क्या युवती ने की थी आत्महत्या?
संदिग्ध अवस्था में युवती का शव मिलने के बाद ग्रामीण आत्महत्या की आशंका जता रहे हैं. फिलहाल, पुलिस को आत्महत्या से जुड़े कोई सबूत नहीं मिले हैं और पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है.