ETV Bharat / state

शहडोल जिले के गांवों में फिर पहुंचा हाथियों का झुंड, ग्रामीण भयभीत, अब महिला को हाथियों ने कुचला - अब महिला को हाथियों ने कुचला

शहडोल जिले में हाथियों का आतंक जारी है. जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र में जहां 7 से 9 हाथियों का एक झुंड लगातार विचरण कर रहा है तो वही बुढार वन परिक्षेत्र में भी 3 दंतैल हाथियों का झुंडविचरण कर रहा है. कुछ दिनों के बाद एक बार फिर से हाथियों का झुंड वापस लौटा है और जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र में उत्पात मचाना भी शुरू कर दिया है. (Terror of elephants in villages of Shahdol) (Woman was crushed by elephants)

Woman was crushed by elephants
शहडोल जिले के गांवों में हाथियों का आतंक
author img

By

Published : May 20, 2022, 4:40 PM IST

शहडोल। जिले के जयसिंहनगर वन परीक्षेत्र में हाथियों के झुंड ने एक महिला को कुचल दिया है, जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई है. मामले की जानकारी लगते ही वन अधिकारी और पुलिस राजस्व का अमला मौके पर पहुंच गया है. इससे पहले भी हाथियों के झुंड ने कई गांवों में आतंक फैलाया था.

हाथियों के उत्पात से ग्रामीण भयभीत : जिले में एक बार फिर से हाथियों के दो दलों की वापसी हो चुकी है और उत्पात मचाना भी शुरू कर दिया है. दो दिन से जहां हाथियों के दल नुकसान पहुंचा रहे हैं. महिला की मौत की घटना शुक्रवार सुबह जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटगढ़ में हुई. हाथियों के इस दल ने द्रोपदी नामक ग्रामीण महिला को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया.

टाइगर के लिए MP में बनेगा एक और साउंडप्रूफ एलिवेटेड कॉरिडोर, 1 हजार करोड़ की लागत से नौरादेगी में होगा तैयार

वन विभाग की टीम रवाना : बता दें कि बीते माह इसी तरह जयसिंहनगर वन परीक्षेत्र में हाथियों के दल ने पांच ग्रामीणों को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले में सीसीएफ एलएन उईके का कहना है कि हाथियों का दो अलग-अलग दल शहडोल में विचरण कर रहा है. जयसिंह नगर वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे हाथी के एक दल के एक महिला के ऊपर हमला करने की जानकारी आ रही है. मौके पर जा रहे हैं. (Terror of elephants in villages of Shahdol) (Woman was crushed by elephants)

शहडोल। जिले के जयसिंहनगर वन परीक्षेत्र में हाथियों के झुंड ने एक महिला को कुचल दिया है, जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई है. मामले की जानकारी लगते ही वन अधिकारी और पुलिस राजस्व का अमला मौके पर पहुंच गया है. इससे पहले भी हाथियों के झुंड ने कई गांवों में आतंक फैलाया था.

हाथियों के उत्पात से ग्रामीण भयभीत : जिले में एक बार फिर से हाथियों के दो दलों की वापसी हो चुकी है और उत्पात मचाना भी शुरू कर दिया है. दो दिन से जहां हाथियों के दल नुकसान पहुंचा रहे हैं. महिला की मौत की घटना शुक्रवार सुबह जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटगढ़ में हुई. हाथियों के इस दल ने द्रोपदी नामक ग्रामीण महिला को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया.

टाइगर के लिए MP में बनेगा एक और साउंडप्रूफ एलिवेटेड कॉरिडोर, 1 हजार करोड़ की लागत से नौरादेगी में होगा तैयार

वन विभाग की टीम रवाना : बता दें कि बीते माह इसी तरह जयसिंहनगर वन परीक्षेत्र में हाथियों के दल ने पांच ग्रामीणों को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले में सीसीएफ एलएन उईके का कहना है कि हाथियों का दो अलग-अलग दल शहडोल में विचरण कर रहा है. जयसिंह नगर वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे हाथी के एक दल के एक महिला के ऊपर हमला करने की जानकारी आ रही है. मौके पर जा रहे हैं. (Terror of elephants in villages of Shahdol) (Woman was crushed by elephants)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.