शहडोल। जिले में पिछले दो-तीन दिन से अचानक ही मौसम बदल गया है. सुबह-शाम तो हल्की ठंड रहती है, लेकिन दिन के समय गर्मी होने लगती है. तापमान में बढ़ोतरी हो जाती है. अभी मार्च का महीना ही शुरू हुआ है कि तापमान 34 से 35 डिग्री तक पहुंच रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले समय में और तेज गर्मी होने वाली है.
मार्च के शुरुआत में ही बढ़ रहा तापमान
मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक, भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार अगले 5 दिनों में जिले में तापमान में बढ़ोतरी होगी. लगभग 36 से 37 डिग्री तक टेंपरेचर पहुंच सकता है.
पिछले कुछ साल से गर्मी 15 मार्च के बाद 34 से 35 डिग्री देखी जाती थी, लेकिन इस बार फरवरी माह खत्म होते ही और मार्च के शुरुआत से ही 36 से 37 डिग्री बढ़ गई है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि गर्मी तेजी से बढ़ेगी.
बदल गया मौसम का मिजाज, तेज गर्मी ने दी दस्तक, बढ़ेगा तापमान - गर्मी
शहडोल जिले में मौसम का मिजाज बदल गया है. गर्मी ने दस्तक दे दी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में और तेज गर्मी हो सकती है.
शहडोल। जिले में पिछले दो-तीन दिन से अचानक ही मौसम बदल गया है. सुबह-शाम तो हल्की ठंड रहती है, लेकिन दिन के समय गर्मी होने लगती है. तापमान में बढ़ोतरी हो जाती है. अभी मार्च का महीना ही शुरू हुआ है कि तापमान 34 से 35 डिग्री तक पहुंच रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले समय में और तेज गर्मी होने वाली है.
मार्च के शुरुआत में ही बढ़ रहा तापमान
मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक, भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार अगले 5 दिनों में जिले में तापमान में बढ़ोतरी होगी. लगभग 36 से 37 डिग्री तक टेंपरेचर पहुंच सकता है.
पिछले कुछ साल से गर्मी 15 मार्च के बाद 34 से 35 डिग्री देखी जाती थी, लेकिन इस बार फरवरी माह खत्म होते ही और मार्च के शुरुआत से ही 36 से 37 डिग्री बढ़ गई है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि गर्मी तेजी से बढ़ेगी.