ETV Bharat / state

बदल गया मौसम का मिजाज, तेज गर्मी ने दी दस्तक, बढ़ेगा तापमान - गर्मी

शहडोल जिले में मौसम का मिजाज बदल गया है. गर्मी ने दस्तक दे दी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में और तेज गर्मी हो सकती है.

temperature-will-increase
तेज गर्मी ने दी दस्तक
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 5:12 PM IST

शहडोल। जिले में पिछले दो-तीन दिन से अचानक ही मौसम बदल गया है. सुबह-शाम तो हल्की ठंड रहती है, लेकिन दिन के समय गर्मी होने लगती है. तापमान में बढ़ोतरी हो जाती है. अभी मार्च का महीना ही शुरू हुआ है कि तापमान 34 से 35 डिग्री तक पहुंच रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले समय में और तेज गर्मी होने वाली है.

मार्च के शुरुआत में ही बढ़ रहा तापमान
मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक, भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार अगले 5 दिनों में जिले में तापमान में बढ़ोतरी होगी. लगभग 36 से 37 डिग्री तक टेंपरेचर पहुंच सकता है.

पिछले कुछ साल से गर्मी 15 मार्च के बाद 34 से 35 डिग्री देखी जाती थी, लेकिन इस बार फरवरी माह खत्म होते ही और मार्च के शुरुआत से ही 36 से 37 डिग्री बढ़ गई है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि गर्मी तेजी से बढ़ेगी.

मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी
बता दें कि, पिछले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. सुबह आद्रता 16 से 22 फीसदी और दोपहर में 6 से 11 फीसदी तक रहने सहित दक्षिण हवा दक्षिण-पूर्व दिशा में 6.0 से 7.0 किलोमीटर प्रति घंटा की गति चलने का अनुमान है.कृषि वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि अगले कुछ दिनों के दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना को देखते हुए किसानों को सावधान रहना होगा. 3 से 4 दिन के अंतराल में शाम के समय फसलों की हल्की सिंचाई जरूर करें. गौरतलब है कि, अभी से जिले में गर्मी अपना कहर दिखाना शुरू कर चुकी है. तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सड़कों पर भी लोग अब गर्मी से बचाव के नए-नए तरीके करते नजर आ रहे हैं. जिस तरह से मार्च माह की शुरुआत से ही तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, उससे अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में इस बार गर्मी अपना भयंकर रूप दिखाने वाली है.

शहडोल। जिले में पिछले दो-तीन दिन से अचानक ही मौसम बदल गया है. सुबह-शाम तो हल्की ठंड रहती है, लेकिन दिन के समय गर्मी होने लगती है. तापमान में बढ़ोतरी हो जाती है. अभी मार्च का महीना ही शुरू हुआ है कि तापमान 34 से 35 डिग्री तक पहुंच रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले समय में और तेज गर्मी होने वाली है.

मार्च के शुरुआत में ही बढ़ रहा तापमान
मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक, भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार अगले 5 दिनों में जिले में तापमान में बढ़ोतरी होगी. लगभग 36 से 37 डिग्री तक टेंपरेचर पहुंच सकता है.

पिछले कुछ साल से गर्मी 15 मार्च के बाद 34 से 35 डिग्री देखी जाती थी, लेकिन इस बार फरवरी माह खत्म होते ही और मार्च के शुरुआत से ही 36 से 37 डिग्री बढ़ गई है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि गर्मी तेजी से बढ़ेगी.

मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी
बता दें कि, पिछले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. सुबह आद्रता 16 से 22 फीसदी और दोपहर में 6 से 11 फीसदी तक रहने सहित दक्षिण हवा दक्षिण-पूर्व दिशा में 6.0 से 7.0 किलोमीटर प्रति घंटा की गति चलने का अनुमान है.कृषि वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि अगले कुछ दिनों के दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना को देखते हुए किसानों को सावधान रहना होगा. 3 से 4 दिन के अंतराल में शाम के समय फसलों की हल्की सिंचाई जरूर करें. गौरतलब है कि, अभी से जिले में गर्मी अपना कहर दिखाना शुरू कर चुकी है. तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सड़कों पर भी लोग अब गर्मी से बचाव के नए-नए तरीके करते नजर आ रहे हैं. जिस तरह से मार्च माह की शुरुआत से ही तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, उससे अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में इस बार गर्मी अपना भयंकर रूप दिखाने वाली है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.