ETV Bharat / state

नाले में बहा केरोसिन का टैंकर, नशे में धुत्त ड्राइवर की लापरवही बनी हादसे का सबब - shahdol news

जैतपुर थाने के बोकरामार गांव के पास कछेड नाले में केरोसिन से भरा एक टैंकर तेज बहाव में बह गया.पुलिस मामले में छानबीन कर ड्राइवर की तलाश में जुटी है.

केरोसिन का टैंकर नाले में बहा
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 3:34 PM IST

शहडोल। जिले के बुढार ब्लॉक की खाम्हीडोल रोड पर स्थित कछेड नाले में बड़ा हादसा हो गया. जहां एक केरोसिन ट्रक का संतुलन बिगड़ गया. जिसके चलते ट्रक पानी में बह गया. ट्रक का हेल्पर किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहा, लेकिन टैंकर ड्राइवर अभी भी लापता है.

केरोसिन का टैंकर नाले में बहा

कैसे हुआ हादसा
जैतपुर थाना अंतर्गत खाम्हीडोल रोड पर स्थित कछेड नाले पर बने रपटा के ऊपर पानी बह रहा था. एक घंटे तक ट्रक ड्राईवर ने इंतजार किया लेकिन जब घंटे भर बाद भी पानी का स्तर कम नहीं हुआ तो टैंकर ड्राइवर राजू पटेल ने केरोसिन से भरे टैंकर को नाले में उतार दिया. पानी का बहाव काफी तेज़ था. जिसके चलते टैंकर का संतुलन अचानक बिगड़ गया और टैंकर नाले में बह गया.


बता दें कि केरोसिन से भरा टैंकर सर्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत गांवों में केरोसिन का वितरण कर रहा था. फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और मामले की जांच कर रहा है.पुलिस के मुताबिक टैंकर चालक राजू पटेल कल शाम शराब के नशे में था. कंडक्टर राम सिंह के रोकने पर भी नहीं माना और रपटे में उतार दिया. कंडक्टर राम सिंह ने कूद कर जान बचा ली, लेकिन ड्राइवर राजू पटेल लापता है.

शहडोल। जिले के बुढार ब्लॉक की खाम्हीडोल रोड पर स्थित कछेड नाले में बड़ा हादसा हो गया. जहां एक केरोसिन ट्रक का संतुलन बिगड़ गया. जिसके चलते ट्रक पानी में बह गया. ट्रक का हेल्पर किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहा, लेकिन टैंकर ड्राइवर अभी भी लापता है.

केरोसिन का टैंकर नाले में बहा

कैसे हुआ हादसा
जैतपुर थाना अंतर्गत खाम्हीडोल रोड पर स्थित कछेड नाले पर बने रपटा के ऊपर पानी बह रहा था. एक घंटे तक ट्रक ड्राईवर ने इंतजार किया लेकिन जब घंटे भर बाद भी पानी का स्तर कम नहीं हुआ तो टैंकर ड्राइवर राजू पटेल ने केरोसिन से भरे टैंकर को नाले में उतार दिया. पानी का बहाव काफी तेज़ था. जिसके चलते टैंकर का संतुलन अचानक बिगड़ गया और टैंकर नाले में बह गया.


बता दें कि केरोसिन से भरा टैंकर सर्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत गांवों में केरोसिन का वितरण कर रहा था. फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और मामले की जांच कर रहा है.पुलिस के मुताबिक टैंकर चालक राजू पटेल कल शाम शराब के नशे में था. कंडक्टर राम सिंह के रोकने पर भी नहीं माना और रपटे में उतार दिया. कंडक्टर राम सिंह ने कूद कर जान बचा ली, लेकिन ड्राइवर राजू पटेल लापता है.

Intro:नाले में बहा केरोसिन का टैंकर, पानी के तेज बहाव में बिगड़ गया संतुलन

शहडोल- शहडोल जिले के बुढार ब्लॉक के जैतपुर थाना अंतर्गत खाम्हीडोल रोड पर स्थित कसेढ़ नाले में बड़ी दुर्घटना हो गई, जहां एक केरोसिन का ट्रक का संतुलन बिगड़ गया, जिसके चलते ट्रक पानी में बह गया। ट्रक का हेल्पर किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहा, लेकिन टैंकर ड्राइवर अभी भी लापता है।Body:ऐसे घटी घटना

बुढार ब्लॉक के जैतपुर थाना अंतर्गत खाम्हीडोल रोड पर स्थित कसेढ़ नाले पर बने रपटा के ऊपर पानी बह रहा था। एक घण्टे तक तो ट्रक ड्राईवर इंतजार करता रहा, लेकिन जब घंटे भर बाद भी पानी का स्तर कम नही हुआ तो टैंकर ड्राइवर जिसका नाम राजू पटेल है , केरोसिन के टैंकर को नाले में उतार दिया। लेकिन पानी का बहाव काफी तेज़ था। पानी के तेज़ बहाव में टैंकर का संतुलन अचानक ही बिगड़ जाने से टैंकर नाले में बह गया।Conclusion:हेल्पर किसी तरह अपने को बचाने में कामयाब रहा, टैंकर ड्राइवर अभी भी लापता है।मौके पर पुलिस बल तैनात है।

टैंकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत गांवों में केरोसिन का वितरण कर रहा था और उसमें केरोसिन भरा हुआ था।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.