शहडोल। जिले के बुढार ब्लॉक की खाम्हीडोल रोड पर स्थित कछेड नाले में बड़ा हादसा हो गया. जहां एक केरोसिन ट्रक का संतुलन बिगड़ गया. जिसके चलते ट्रक पानी में बह गया. ट्रक का हेल्पर किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहा, लेकिन टैंकर ड्राइवर अभी भी लापता है.
कैसे हुआ हादसा
जैतपुर थाना अंतर्गत खाम्हीडोल रोड पर स्थित कछेड नाले पर बने रपटा के ऊपर पानी बह रहा था. एक घंटे तक ट्रक ड्राईवर ने इंतजार किया लेकिन जब घंटे भर बाद भी पानी का स्तर कम नहीं हुआ तो टैंकर ड्राइवर राजू पटेल ने केरोसिन से भरे टैंकर को नाले में उतार दिया. पानी का बहाव काफी तेज़ था. जिसके चलते टैंकर का संतुलन अचानक बिगड़ गया और टैंकर नाले में बह गया.
बता दें कि केरोसिन से भरा टैंकर सर्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत गांवों में केरोसिन का वितरण कर रहा था. फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और मामले की जांच कर रहा है.पुलिस के मुताबिक टैंकर चालक राजू पटेल कल शाम शराब के नशे में था. कंडक्टर राम सिंह के रोकने पर भी नहीं माना और रपटे में उतार दिया. कंडक्टर राम सिंह ने कूद कर जान बचा ली, लेकिन ड्राइवर राजू पटेल लापता है.