शहडोल। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो जब कोई ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करता है या स्थान परिवर्तन करता है तो उसका असर अलग-अलग राशियों के जातकों पर भी पड़ता है. कभी ग्रहों का स्थान परिवर्तन शुभ फलदायक होता है तो कभी जातकों को मुश्किलों में भी डालता है. ज्योतिषाचार्य सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, 22 अप्रैल को गुरु ग्रह मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे और उधर मेष राशि में पहले ही राहु विराजमान है. इस दौरान गुरु और राहु की युति बन जाएगी तो गुरु चांडाल योग का निर्माण होगा. जिसका नकारात्मक असर कुछ राशियों पर देखने को मिल सकता है.
मेष राशि: 22 अप्रैल को गुरु मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर करेगा और मेष राशि में पहले से ही राहु विराजमान है. यहां चांडाल योग बन रहा है. जिसकी वजह से मेष राशि के जातकों को उस दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. गुरु और राहु की युति बनेगी तो आर्थिक तौर पर इस राशि के जातकों को नुकसान हो सकता है. व्यापार में निवेश करने से बचें. इस अवधि में नौकरी में थोड़ा सजग रहें. अधिकारियों से भी वाद-विवाद की संभावना बन सकती है. स्वास्थ्य को लेकर इस राशि के जातक इस अवधि में सावधान रहें. परेशानी खड़ी हो सकती है. पैसों को लेकर भी धन हानि के योग बन सकते हैं. आत्मविश्वास में कमी आने की भी संभावना है. ऐसे में इस राशि के जातक इस दौरान थोड़ी सजग रहें क्योंकि इनके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है.
Grahan 2023 date: नए साल में कब और कितने ग्रहण होंगे? जानिए समय, तारीख और सूतक और राशियों पर प्रभाव
कर्क राशि: जब मेष राशि में गुरु और राहु युति बनाएंगे और चांडाल योग का निर्माण होगा तो कर्क राशि के जातकों पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है. इस राशि के जातकों में भी समस्याएं खड़ी हो सकती है. गुरु और राहु के युति के कारण कर्क राशि वाले जातकों की समस्या बढ़ सकती है. कर्क राशि के जातक अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. कुछ भी बोलने से पहले उसे समझें की क्या बोल रहे हैं, शांत रहें तो ही अच्छा रहेगा. नहीं तो वाद विवाद की स्थितियां भी बन सकती है. आपके जो दुश्मन हैं, उनसे सजग और सावधान रहें वो आपका नुकसान उस अवधि में कर सकते हैं. नौकरी पेशा वाले लोग भी अपने कार्यस्थल पर बड़े सावधानियों सजगता के साथ कार्य करें.
मिथुन राशि: गुरु और राहु की युति से जो चांडाल योग बन रहा है ये मिथुन राशि के जातकों के लिए भी मुश्किलें खड़ी करेगा. आर्थिक तौर पर इन्हें नुकसान हो सकता है. इसलिए कहीं भी निवेश करने से बचें. इस राशि के जातकों को तनाव का भी सामना करना पड़ सकता है. नौकरी पेशा लोगों के आय में कमी आ सकती है. इसके अलावा धन हानि के भी योग बन सकते हैं, इसलिए मिथुन राशि के जातक को भी थोड़ा सावधान और सजग रहना चाहिए.