शहडोल। जिले में रविवार को मौसम ने अचानक करवट बदल ली. सुबह चटक धूप थी और लोग धूप की वजह से गर्मी से परेशान थे, लेकिन दोपहर बाद अचानक बारिश और आंधी तूफान से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.
- पश्चिमी विक्षोभ और पछुआ हवा की वजह से बारिश
मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और पछुआ हवा की वजह से पहले ही 16 मई को तौकते साइक्लोन बनने से चक्रवाती तूफान के सक्रिय होने की संभावना जताई गई थी जिसका असर शहडोल संभाग में भी दिखने की संभावना थी और यह रविवार को देखने को मिला है. जिले में बारिश और तेज हवाएं चलने के बाद आसमान में घने बादल छाए हुए हैं, हवाएं भी चल रही हैं, साथ ही आसमानी बिजली भी अपने चमक रही है.
आज से MP में दिखाई देगा 'तौकते तूफान' का असर, 12 से अधिक जिलों में येलो अलर्ट
- लोगों को गर्मी से राहत
जिले में हुई अचानक बारिश से एक ओर तो लोगों को राहत मिली है, लेकिन इसके कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. तेज हवाओं के चलने से कई पेड़ गिर गए हैं. जिसके कारण कई आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है.
- लगातार हो रही बारिश
जिले में अचानक बदले मौसम से लोगों को राहत मिली है. बारिश हो जाने से और हवाएं चलने की वजह से गर्मी से लोगों को निजात मिली है, लेकिन अभी भी बारिश का दौर जारी है और जिस तरह से आसमान में बादल छाए हुए हैं उसे देखते हुए अभी और बरसात होने की उम्मीद है.