ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोले शहडोल जोन के आईजी एसपी सिंह, 'सुरक्षा के मद्देनजर 33 लोगों को किया जिला बदर' - शहडोल लोकसभा सीट

शहडोल लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल को चुनाव होने हैं. आईजी के मुताबिक शहडोल में वोटिंग को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं संवेदनशील वाले बूथों पर पेट्रोलिंग की जाएंगी. ताकि चुनाव के वक्त किसी भी प्रकार से शांति व्यवस्था भंग ना हो.

शहडोल
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 5:02 PM IST

Updated : Apr 27, 2019, 11:52 PM IST

शहडोल। महापर्व के रुप में मनाए जाने वाले लोकसभा चुनाव का रंग पूरे देश में बिखर चुका है. सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को रिझाने के लिए रैली, सभाएं कर रहे हैं. वहीं शहडोल लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. जिसकी सुरक्षा तैयारियों को लेकर शहडोल जोन के आईजी एसपी सिंह से खास बातचीत की हमारे संवाददाता ने.

सुरक्षा इंतेजाम पर बोलते शहडोल जोन के आईजी एसपी सिंह

आईजी एसपी सिंह ने बताया कि शहडोल जिले की छत्तीसगढ़ राज्य से जिन क्षेत्रों में सीमाएं लगी हुई है उसमें 28 अंतररार्ज्यीय नाके बनाए गए हैं, उन नाकों से वही नागरिक आ पाएंगा जो शहडोल के मतदाता होंगे. उन्होंने कहा कि शहडोल में वोटिंग को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है और पूरे शहडोल जोन में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गए हैं. ताकि वोटिंग के समय किसी भी प्रकार की शांति भंग ना हो सके.

आईजी एसपी सिंह ने कहा कि हमारे जोन में जो क्रिटिकल बूथ बनाये गये हैं. इसमें आर्म्स गॉर्ड एसएएफ या पर्सनल रहेंगे और सेंट्रल फ़ोर्स इसमें रहेगा. उसमें 10 हज़ार 3 सौ लोगों को बांड ओवर कराया गया है. उसमें से 33 लोगों को जिलाबदर किया गया है, जिसमें 3 के फाइनल आदेश भी कर दिये गए हैं. टोटल दो हजार से ज्याद हथियार हैं, जो लाइसेंसी हथियार हैं उन्हें जमा करा लिया गया है. इतना ही नहीं चेकिंग के दौरान 61 अवैध हथियार पकड़े गए हैं. जिसमें दस हजार लीटर देशी शराब और 15 सौ लीटर विदेशी शराब पकड़ी गई है. उन्होंने ने आगे कहा कि जो पुराने मामले के गैर वारंट पेंडिंग थे, तीन हजार से ज्यादा से वारंटियों को वारंट तामीली कराया है.

शहडोल। महापर्व के रुप में मनाए जाने वाले लोकसभा चुनाव का रंग पूरे देश में बिखर चुका है. सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को रिझाने के लिए रैली, सभाएं कर रहे हैं. वहीं शहडोल लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. जिसकी सुरक्षा तैयारियों को लेकर शहडोल जोन के आईजी एसपी सिंह से खास बातचीत की हमारे संवाददाता ने.

सुरक्षा इंतेजाम पर बोलते शहडोल जोन के आईजी एसपी सिंह

आईजी एसपी सिंह ने बताया कि शहडोल जिले की छत्तीसगढ़ राज्य से जिन क्षेत्रों में सीमाएं लगी हुई है उसमें 28 अंतररार्ज्यीय नाके बनाए गए हैं, उन नाकों से वही नागरिक आ पाएंगा जो शहडोल के मतदाता होंगे. उन्होंने कहा कि शहडोल में वोटिंग को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है और पूरे शहडोल जोन में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गए हैं. ताकि वोटिंग के समय किसी भी प्रकार की शांति भंग ना हो सके.

आईजी एसपी सिंह ने कहा कि हमारे जोन में जो क्रिटिकल बूथ बनाये गये हैं. इसमें आर्म्स गॉर्ड एसएएफ या पर्सनल रहेंगे और सेंट्रल फ़ोर्स इसमें रहेगा. उसमें 10 हज़ार 3 सौ लोगों को बांड ओवर कराया गया है. उसमें से 33 लोगों को जिलाबदर किया गया है, जिसमें 3 के फाइनल आदेश भी कर दिये गए हैं. टोटल दो हजार से ज्याद हथियार हैं, जो लाइसेंसी हथियार हैं उन्हें जमा करा लिया गया है. इतना ही नहीं चेकिंग के दौरान 61 अवैध हथियार पकड़े गए हैं. जिसमें दस हजार लीटर देशी शराब और 15 सौ लीटर विदेशी शराब पकड़ी गई है. उन्होंने ने आगे कहा कि जो पुराने मामले के गैर वारंट पेंडिंग थे, तीन हजार से ज्यादा से वारंटियों को वारंट तामीली कराया है.

Intro:नोट- चुनाव को लेकर शहडोल ज़ोन के आईजी एसपी सिंह से खास बातचीत।

यहां लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी, जोन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, देखिये आईजी एसपी सिंह से खास बातचीत

शहडोल- शहडोल लोकसभा सीट अदिवासी सीट है और यहां 29 अप्रैल को चुनाव होने हैं, इस लोकसभा सीट में 4 जिले की 8 विधानसभा सीट शामिल हैं।
शहडोल में वोटिंग को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है, पूरे शहडोल जोन में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गए हैं।
पूरे शहडोल ज़ोन में चुनाव के समय सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हमने शहडोल जोन के आईजी एसपी सिंह से बात की, जिन्होंने बड़े ही तफ्तीश से पूरी जानकारी दी है।



Body:सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, दूसरे राज्य की सीमा सील

शहडोल जोन के आईजी एसपी सिंह बताते हैं कि सबसे पहले हमने जितनी भी छत्तीसगढ़ की सीमा लगी हुई है उसमें 28 अंतर्राज्यीय नाके बनाए गए थे जिन्हें अब पूरी तरह से सील बंद कर दिया गया है, अब छत्तीसगढ़ का वही व्यक्ति यहां प्रवेश कर पायेगा जो यहां का मतदाता होगा।

दूसरा जो हमारे ज़ोन में जो क्रिटिकल बूथ बनाये गये हैं इसमें आर्म्स गॉर्ड एसएएफ या पर्सनल रहेंगे और सेंट्रल फ़ोर्स इसमें रहेगा।

चुनाव को लेकर कार्रवाई

आईजी एसपी सिंह बताते हैं कि अभी तक जो चुनाव को लेकर हमारी कार्रवाई की गई है उसमें 10 हज़ार 3 सौ लोगों को बांड ओवर कराया गया है। उसमें से 33 लोगों को जिलाबदर पेश किया गया है, जिसमें 3 के फाइनल आदेश भी कर दिये गए हैं। टोटल 2312 हथियार हैं जो लाइसेंसी हथियार हैं, उन्हें जमा करा लिया गया है, इतना ही नहीं चेकिंग के दौरान 61 अवैध हथियार पकड़े गए हैं, देशी शराब करीब 10 हज़ार लीटर , और विदेशी शराब करीब 15 सौ लीटर पकड़ी गई है, जिसके तहत कई आरोपियों को गिरफ्तार करके हमने न्यायालय में पेश किया गया है।
आईजी एसपी सिंह ने आगे कहा कि हमारे जो पुराने केस के गैर वारंट जो पेंडिंग थे, 3,109 वारंटियों को हमने तामीली कराई है। और दूसरे राज्यों के 433 वारंटियों को वहीं दूसरे राज्यों में तामीली कराया गया है।

28 को रवाना होंगी पार्टियां

शहडोल ज़ोन के आईजी एसपी सिंह ने बताया कि हमारी तैयारी पुख्ता है, 28 तारीख को पार्टियां रवाना होंगी, उसके लिए हर जिले में अलग अलग पुलिस पेट्रोलिंग भी हर 10 मतदान केंद्र में बनाई गई है, जो लगातार पेट्रोलिंग करेगी, किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो तुरंत वहां जाकर एक्शन लेगी।



Conclusion:बल की कोई कमी नहीं

आइजी एसपी सिंह ने बताया की जो हमें कुछ बल की कमी थी वो हमें पुलिस मुख्यालय ने उपलब्ध करा दिया है ज़ोन में हमें अब किसी भी तरह की बल की कमी नहीं है।

पिछली बार भी चुनाव शांति पूर्वक हुआ था, कोई अपराध घटित नहीं हुई थी, इस बार भी हमारी कोशिश है कि कोई अपराध घटित न हो, और चुनाव बिल्कुल शांति पूर्वक और निष्पक्ष कराया जा सके।

इतनी नकदी हुई जब्त

शहडोल ज़ोन के आईजी एसपी सिंह ने बताया कि पूरे ज़ोन में करीब 40 लाख की नकदी जब्त हुई है।

इतनी फोर्स मिली

आईजी एसपी सिंह के मुताबिक इस बार पूरे जोन में हमको करीब 11 कंपनी मिली हैं, सेंट्रल फ़ोर्स की, हमारे तीन जिलों को मिलाकर 4-5 हज़ार से ज्यादा फ़ोर्स लगा है।
Last Updated : Apr 27, 2019, 11:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.