शहडोल। इस बार राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आदिवासी बाहुल्य जिला शहडोल में किया जा रहा है. टूर्नामेंट में 14 एवं 17 आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे. इस टूर्नामेंट के आयोजन से शहडोल संभाग के फुटबॉल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए सुनहरा अवसर मिलेगा.
विजेता टीम खेलेगी दिल्ली में : सुब्रतो मुखर्जी राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में जो भी टीम विजेता होगी, उसे फोर्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली में खेलने का मौका मिलेगा. यह बोर्ड राष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित करती है. विजेता टीम को इसमें हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. ये टूर्नामेंट 1 से 17 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा.
युवाओं में भारी उत्साह : पिछले कुछ समय से संभाग में फुटबॉल के कई टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया. ऐसे में सुब्रतो मुखर्जी जैसे राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन जिले में होने से युवा खिलाड़ियों को बहुत सीखने का मौका मिलेगा. इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं.