शहडोल। जिले में आदिवासी युवाओं को वायु सेना में ज्यादा से ज्यादा भर्ती कराने के उद्देश्य से विशेष ट्रेनिंग अभियान चलाया जा रहा हैं. जिसके तहत शहडोल जिले में भी आदिम जाति कल्याण विभाग यहां के आदिवासी युवाओं को विशेष ट्रेनिंग दे रहा है. जिसके लिए आदिम जाति कल्याण विभाग ने अपने स्तर से पहले युवाओं को ट्रेनिंग के लिए सेलेक्ट किया और फिर सिलेक्टेड युवाओं को फिजिकल और रिटेन दोनों परीक्षाओं के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है.
आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त आरके श्रोति के मुताबिक संभाग के अनुपपुर जिले में 22 फरवरी से 28 फरवरी के बीच वायुसेना के लिए एक भर्ती रैली आयोजित की गई है. जिसमें आदिवासी वित्त विकास निगम से ये आदेश मिले थे कि, इस भर्ती के लिए आदिवासी युवाओं को विशेष ट्रेनिंग देते हुए प्रेरित करना है.
फिटनेस टेस्ट की कराई जा रही तैयारी
सिलेक्टेड युवाओं को पहले फिजिकल टेस्ट के लिए कड़ी ट्रेनिंग दी जा रही है और फिर ठीक उसके बाद रिटेन टेस्ट के लिए उन्हें पढ़ाया जा रहा है. जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी स्टेडियम में 4 बजते ही सभी युवाओं को फिटनेस टेस्ट की तैयारी शुरू करवा दी जाती है.
2 घंटे चलती हैं रिटेन टेस्ट क्लास
ट्रेनर्स बताते है कि, युवाओं को कड़ी ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे वो वायुसेना भर्ती के फिटनेस टेस्ट के लिए तैयार हो सकें. ट्रेनर अजय द्विवेदी बताते हैं कि, शाम को 4 बजे से 5.30 बजे तक करीब 1.30 घण्टे फिजिकल ट्रेनिंग दी जाती है. इसके बाद 2 घंटे की क्लास चलती है, जहां रिटेन टेस्ट के लिए युवाओं को अलग अलग टीचर के जरिये पढ़ाया जाता है.
युवाओं को दी जाएगी हॉस्टल की सुविधा
युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और युवा पूरा मन लगाकर ट्रेनिंग कर रहे हैं, युवाओं को भरोसा है कि, इस ट्रेनिंग के जरिये उन्हें चयनित होने में काफी मदद मिलेगी. गौरतलब है कि, ये ट्रेनिंग 24 तारीख तक चलेगी इसके बाद सभी बच्चों को 25 फरवरी को अनुपपुर ले जाया जाएगा, जहां इनका पंजीयन कराया जाएगा. 26 जनवरी को ये सभी बच्चे वायुसेना की भर्ती रैली में हिस्सा लेंगे. इस दौरान जितने भी आदिवासी युवा सेलेक्ट हुए हैं, उन्हें हॉस्टल में ही रखा जाएगा और उन्हें रहना खाना सब कुछ फ्री में उप्लब्ध कराया जा रहा है.