शहडोल। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, डीएसपी हेडक्वॉर्टर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला मुख्यालय में संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है. कर्मचारी और अधिकारी इससे प्रभावित हो रहे हैं. डीएसपी के बाद एडिशनल एसपी और अब एसडीएम भी कोरोना के संक्रमित हो गए हैं. आज आई रिपोर्ट में सोहागपुर एसडीएम की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है.
एसडीएम की रिपोर्ट पॉजिटिव
डीएसपी हेडक्वार्टर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है, जैसे ही डीएसपी हेडक्वार्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई कई अधिकारियों ने खुद को अलग थलग कर लिया था और एकांत में चले गए थे, उसी दिन आनन-फानन में एसपी और कलेक्टर का कोरोना टेस्ट कराया गया जो निगेटिव निकला था, लेकिन उसके दूसरे दिन एडिशनल एसपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई और अब आज आए रिपोर्ट में सोहागपुर एसडीएम भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन में और हड़कंप मच गया है. तहसील कार्यालय पहले से ही बंद था और अब एसडीएम के कोरोना पॉजिटिव आ जाने के बाद लोगों में काफी डर है. एसडीएम भी डीएसपी के संपर्क में आए थे.
तहसीलदार की रिपोर्ट नेगेटिव
हालांकि डीएसपी हेडक्वार्टर में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद तहसीलदार ने भी खुद को अलग कर लिया था और आज उनकी भी रिपोर्ट आई, जो कि नेगेटिव है.
जिला मुख्यालय में हड़कंप
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय में अधिकारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब हड़कंप मच गया है. लोग सहमे हुए हैं, क्योंकि काम कराने के लिए इन अधिकारियों का लोगों के बीच आना-जाना रहा है, इसके अलावा लोग भी अधिकारियों से मिलने आते जाते रहे हैं, क्योंकि यह वह अधिकारी हैं, जो ज्यादातर फील्ड पर एक्टिव रहते हैं और लोगों से मिलते-जुलते रहते हैं. ऐसे में इन अधिकारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब लोगों में काफी डर व्याप्त है, इन अधिकारियों के संपर्क में कई लोग आए थे.
कितने एक्टिव केसेस
इसके साथ ही जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 43 हो चुकी है, तो वहीं कोरोना संक्रमितओं की टोटल संख्या 101 पहुंच गई है और अब तक 4,760 लोगों के सैंपल जांच की जा चुकी है.