शहडोल। एक तरफ कोरोना के चलते सरकारें लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कह रही है, दूसरी तरफ नेता ही इसका उल्लंघन कर रहे हैं. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह जब शहडोल पहुंचे तो उनके स्वागत में मंत्री के समर्थकों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई.
मंत्री के समर्थक उनके स्वागत में इस तरह मशगूल थे जैसे कोरोना देश से खत्म हो गया हो. बिसाहूलाल सिंह मंत्री बनने के बाद पहली बार शहडोल पहुंचे थे. लेकिन सर्किट हाउस पर पहुंचते ही उनसे मिलने वालों का तांता लग गया. इस दौरान सोसल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा गया. समर्थकों ने मंत्री को घेर लिया इस दौरान लोग लगातार सेल्फी भी लेंते रहे. जबकि मंत्री ने भी समर्थकों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील तक नहीं की.
शहडोल सर्किट हाउस में रुके मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. लेकिन जिस तरह से उनके स्वागत के लिए लोगों की भीड़ जुटी वह खुद मंत्री और लोगों को परेशानियों में डाल सकती है. जबकि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी मंत्रियों से स्वागत न कराने की अपील की थी. बावजूद बिसाहूलाल सिंह के स्वागत में लोगों की जमकर भीड़ जुटी.