ETV Bharat / state

खुद की सफाई नहीं कर पा रहा नगर पालिका, कैसे स्वच्छ बनेगा शहडोल

शहडोल में नगर पालिका खुद के व्यावसायिक परिसर को स्वच्छ नहीं रख पा रहा है, साफ-सफाई नहीं होने से दुकानदार परेशान हैं, जिसकी शिकायत करने के बाद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

साफ-सफाई नहीं होने दुकानदार परेशान
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 8:24 PM IST

शहडोल। भारत को स्वच्छ बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार प्रयास कर रहे हैं और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है, लेकिन शहीद भगत सिंह व्यावसायिक परिसर के पास गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जहां देखेंगे वहां गंदगी पसरी है.

साफ-सफाई नहीं होने दुकानदार परेशान

जिला मुख्यालय के बीच शहर में कुछ साल पहले शहीद भगत सिंह व्यावसायिक परिसर का निर्माण किया गया था, इसे बनाने में करोड़ों रुपये खर्च किये गए, जहां कई दुकानें बनाई गईं, लेकिन अब इस परिसर के हालात ऐसे हैं कि जिधर नजर घुमाओ, गंदगी ही गंदगी पसरी नजर आती है.

इस व्यावसायिक परिसर में दुकान चला रहे व्यापारियों ने बताया कि वो यहां की गंदगी के बारे में नगर पालिका को कई बार बता चुके थे, लेकिन कभी यहां कोई सफाई के लिए नहीं आता है. यहां तक कि अब तो यहां के सामानों से तोड़ फोड़ भी हो रही है, व्यापारियों को अपनी दुकानें भी सुरक्षित नहीं लग रही हैं.

नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे का कहना कि इस व्यावसायिक परिसर में गंदगी का अंबार है, ये परिसर दुर्व्यवस्थाओं का शिकार है, गंदगी चरम पर है, इसके लिए वह सफाई शाखा को तुरन्त ही निर्देशित कर रही हैं और गुरूवार से वह खुद रहकर साफ- सफाई कराएंगी.

शहडोल। भारत को स्वच्छ बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार प्रयास कर रहे हैं और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है, लेकिन शहीद भगत सिंह व्यावसायिक परिसर के पास गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जहां देखेंगे वहां गंदगी पसरी है.

साफ-सफाई नहीं होने दुकानदार परेशान

जिला मुख्यालय के बीच शहर में कुछ साल पहले शहीद भगत सिंह व्यावसायिक परिसर का निर्माण किया गया था, इसे बनाने में करोड़ों रुपये खर्च किये गए, जहां कई दुकानें बनाई गईं, लेकिन अब इस परिसर के हालात ऐसे हैं कि जिधर नजर घुमाओ, गंदगी ही गंदगी पसरी नजर आती है.

इस व्यावसायिक परिसर में दुकान चला रहे व्यापारियों ने बताया कि वो यहां की गंदगी के बारे में नगर पालिका को कई बार बता चुके थे, लेकिन कभी यहां कोई सफाई के लिए नहीं आता है. यहां तक कि अब तो यहां के सामानों से तोड़ फोड़ भी हो रही है, व्यापारियों को अपनी दुकानें भी सुरक्षित नहीं लग रही हैं.

नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे का कहना कि इस व्यावसायिक परिसर में गंदगी का अंबार है, ये परिसर दुर्व्यवस्थाओं का शिकार है, गंदगी चरम पर है, इसके लिए वह सफाई शाखा को तुरन्त ही निर्देशित कर रही हैं और गुरूवार से वह खुद रहकर साफ- सफाई कराएंगी.

Intro:Note_ special story_ वर्जन शुरुआत में दो व्यापारियों के फिर तीसरा नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे का है।

मोदी के सपने को यहां लगाया जा रहा पलीता, ऐसे कैसे स्वच्छ बनेगा इंडिया, जब नगरपालिका खुद के ही व्यावसायिक परिसर को नहीं रख पा रही स्वच्छ

शहडोल- मोदी के सपने को यहां लगाया जा रहा पलीता, इंडिया को स्वच्छ बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार प्रयास कर रहे हैं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा, लेकिन आज जो खबर हम दिखा रहे हैं उसे देखकर आप भी कहेंगे ऐसे कैसे स्वच्छ बनेगा इंडिया, जब प्रशासन ही उस पर ध्यान नही दे रहा। नगरपालिका खुद के व्यावसायिक परिसर को स्वच्छ नहीं रख पा रहा ।




Body:शहडोल जिला मुख्यालय के बीच शहर में कुछ साल पहले शहीद भगत सिंह व्यावसायिक परिसर का निर्माण किया गया, इसे बनाने में करोड़ों रुपये खर्च किये गए, जहां कई दुकानें बनाई गईं, लेकिन आज इस परिसर के हालात ऐसे हैं जहां गंदगी का अंबार है, जहां देखेंगे वहां गंदगी है, तस्वीरों में आप खुद देखिये और अंदाजा लगाइए किस तरह से मोदी के सपने को शहडोल नगरपालिका पलीता लगा रहा है। करोड़ों खर्च करके नगरपालिका ने व्यावसायिक परिसर तो बना दिया लेकिन अब ये परिसर गंदगी का अड्डा बन चुका है, इतने सालों के बाद यहां कुछ दुकानें खुली हैं लेकिन यहां की गंदगी से व्यापारी भी परेशान हैं नगरपालिका न तो इस परिसर में कभी सफाई कराता है न कचरा उठाता है जबकि बीच शहर में ये व्यावसायिक परिसर है।

इस व्यावसायिक परिसर में दुकान चला रहे कुछ व्यापारियों से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि वो यहां की गन्दगी के बारे में नगरपालिका को कई बार बता चुके लेकिन कभी यहां कोई सफाई के लिए नहीं आता है।

यहां तक कि अब तो यहां के सामानों से तोड़ फोड़ भी हो रही है, व्यापारियों को अपनी दुकानें भी सुरक्षित नहीं लग रही हैं।

जहां देखेंगे वहां कचरे का अंबार है, इतना बड़ा परिसर है लेकिन चारो ओर गन्दगी ही गंदगी आपको मिलेगी, एक बार आप इस परिसर में आएंगे तो फिर यहां की गंदगी देखकर दोबारा नहीं आएंगे।

अब खुद खड़े होकर सफाई करवाउंगी

इस गन्दगी के बारे में शहडोल नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे ने भी माना है कि इस व्यावसायिक परिसर में गंदगी का अंबार है, ये परिसर दुर्व्यवस्थाओं का शिकार है, गंदगी चरम पर है, इसके लिए मैं सफाई शाखा को तुरन्त ही निर्देशित करती हूं, और कल से मैं खड़े होकर खुद से वहां झाड़ू लगवाऊंगी, वहां जो भी अव्यवस्थाएं हैं उसे मैं दुरुस्त कराने की कोशीश करूंगी। इस महीने का टारगेट मैं उस परिसर को ही दुरुस्त करने का लेती हूं। इस महीने मैं यथा संभव उस मारकेट को दुरुस्त कराने का प्रयास करूंगी।


Conclusion:गौरतलब है कि एक ओर मोदी जी स्वछता को लेकर लगातार कैम्पेन चला रहे हैं स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा, जगह जगह स्वच्छता को लेकर लोगों को अवेयर भी किया जा रहा लेकिन जब नगरपालिका खुद ही स्वच्छता के प्रति इतनी उदासीन रहेगी तो फिर कैसे क्लीन बनेगी इंडिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.