शहडोल। 9 मार्च को शनि का उदय हो गया है. ज्योतिष और वास्तु सलाहकार पंडित श्रवण त्रिपाठी बताते हैं कि, शनि उदय का असर सभी 12 राशियों पर कुछ न कुछ पड़ रहा है. कुछ राशियों के ऊपर इसका बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. इसके बहुत ही अच्छे परिणाम उस राशि के जातकों को मिल रहे हैं. जिन राशियों पर उसका सकारात्मक असर पड़ रहा है, उसमें मेष राशि, वृष राशि, मिथुन राशि, कर्क राशि, सिंह राशि, कन्या राशि और धनु राशि शामिल है.
मेष राशि: इन राशि के जातकों को शनि उदय होने के बाद काफी लाभ होता नजर आ रहा है. मेष राशि के जातकों की हर इच्छा पूर्ण होगी. यदि इस राशि के जातक या इस लग्न के जातक वेतनभोगी हैं या किसी भी ऐसी फर्म में काम कर रहे हैं जहां वह दैनिक वेतन पर काम कर रहे हैं तो निश्चित तौर पर उन्हें बहुत बड़ा लाभ होगा. प्रमोशन या परमानेंट होने के उनके आसार बनेंगे.
वृषभ राशि: शनि के उदय होने से वृष राशि के जातकों को भी लाभ होता नजर आ रहा है. शनि का उदय इस राशि वाले जातकों के लिए भी काफी फायदेमंद है. वृषभ राशि के जातकों की भी इच्छाएं पूर्ण होगी और समय-समय पर उन्हें लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. विशेषकर वाहन क्रय करने का योग बनेगा. अगर घर का सपना सजा रहे थे तो निश्चित तौर पर गृह निर्माण के कार्य भी इनके शुरू हो सकते हैं. इसके साथ ही साथ घर में कोई न कोई नई खुशखबरी इन्हें प्राप्त हो सकती है.
मिथुन राशि: शनि उदय होने से मिथुन राशि वाले जातकों को भी काफी लाभ होने के आसार हैं. इस दौरान मिथुन राशि वाले जातकों को सुख समृद्धि मिलने की संभावना है. इनकी धर्म-कर्म के कार्यों में रुचि बढ़ेगी और निश्चित तौर से यदि भाग्य से संबंधित रुकावट इनके जीवन में आ रही थी तो वो दूर होगी. भाग्य के बहुत ही अच्छे परिणाम इन्हें देखने को मिलेंगे.
कर्क राशि: इस राशि के जातकों को भी शनि उदय का लाभ होता नजर आ रहा है. इस राशि के जातकों को कुछ समय के लिए थोड़ा लाभ हो सकता है. शनि उदय होने के बाद इन्हें थोड़ी मान सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. अचानक से धन लाभ हो सकता है और इनका कोई रुका हुआ या बिगड़ा हुआ कार्य था जो शीघ्र बन सकता है.
शनिदेव से जुड़ी अन्य खबरों के बारे में यहां पढ़ें... |
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए भी शनि उदय कुछ अल्प समय के लिए अच्छे योग बना रहा है, जिनसे इन्हें अत्यंत लाभकारी आर्थिक, सामाजिक या समसामयिक दृष्टिकोण से इन्हें लाभ प्राप्त हो सकता है.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों को भी शनि उदय का लाभ होता नजर आ रहा है. आने वाले समय में खुशियां या अच्छे समाचार इन्हें प्राप्त हो सकते हैं. नौकरी पेशा से जुड़े हुए व्यक्ति को भी लाभ हो सकता है. इस राशि वाले ऐसे जातक जिन की नौकरी में बहुत दिनों से रुकावट आ रही थी कुछ समय में उनकी वो दिक्कतें भी निश्चित तौर से इस योग से दूर होने की संभावना बनेगी.
धनु राशि: धनु राशि के जातकों की बात करें तो शनि उदय से वर्तमान में उनके पराक्रम में वृद्धि होगी. उनका कोई भी रुका हुआ कार्य उनके पराक्रम से उनके सूझबूझ से या कोई ऐसा संबंध मिलेगा, जिससे उनका कोई बहुप्रतीक्षित रुका हुआ काम पूरा होने की संभावना है.