ETV Bharat / state

शहडोल के इंजीनियर को महाराष्ट्र में किया गया किडनैप, तीन लाख की मांगी फिरौती - शहडोल क्राइम न्यूज

शहडोल के एक युवक का महाराष्ट्र में अपहरण हो गया है. इसके बाद पैसे की मांग करते हुए बदमाशों ने युवक के परिजन को फोन किया. इसी के आधार पर पुलिस अपहरणकर्ता तक पहुंच गई, और युवक को सही सलामत बचाकर ले आई. (Shahdol youth kidnapped in Maharashtra)

Shahdol youth kidnapped in Maharashtra
शहडोल के एक युवक का महाराष्ट्र में अपहरण
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 7:07 PM IST

शहडोल। शहर के एक युवक को महाराष्ट्र में दो किडनैपर्स ने पैसे के लालच में किडनैप कर लिया. युवक महाराष्ट्र में इंजीनियर है. जहां कई दिनों से घात लगाकार बैठे दो किडनैपर्स ने युवक को किडनैप कर लिया (Shahdol youth kidnapped in Maharashtra). युवक के फोन से ही किडनैपर्स ने उनके परिजन से फिरौती की मांग की. इसके बाद इस घटना की वजह से परिवार में हड़कंप मच गया. घरवालं ने पुलिस को सूचित किया और शहडोल एसपी की मदद से युवक सही सलामत किडनैपर्स से बचकर घर वापस लाया गया.

बदमाशों ने मांग 3 लाख रुपए
शहडोल के वार्ड नंबर 24 के रहने वाले जीशान अली महाराष्ट्र के सोलापुर में इंडियन ऑयल में इंजीनियर हैं. 3 फरवरी को रात में दो युवकों ने सोलापुर में जीशान अली का अपहरण कर लिया था. इसके बाद बदमाशों ने युवक के मोबाइल फोन से युवक के घर वालों को फोन कर तीन लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. इस घटना के तुरंत बाद युवक के परिजन इंटरनेट के माध्यम से सोलापुर पुलिस का नंबर लेकर घटना की जानकारी दी. युवक का बड़ा भाई जो हैदराबाद में नौकरी कर रहा है वह सोलापुर तुरंत पहुंचा, और थाने में मौखिक सूचना दी. लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस की मदद नहीं मिलने से युवक की तलाश नहीं हो पाई.

डकैतों का सबसे सुरक्षित ठिकाना! कुदरत की गोद में बसा जरारूधाम अब बन चुका है आस्था का बड़ा केंद्र

पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया
किडनैप हुए युवक के नहीं मिलने से परेशान परिजन मदद की गुहार लगाते हुए शहडोल जिले के एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी के पास पहुंचे. जहां उन्होंने पूरी घटना की जानकारी एसपी को दी. एसपी ने तत्काल सोलापुर के पुलिस के आला अधिकारियों से बात की और कार्रवाई करने के लिए कहा. इसके बाद सोलापुर पुलिस सक्रिय हो गई, और युवक के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर तलाशी शुरू कर दी. सोलापुर पुलिस की टीम कर्नाटक के गुलबर्ग पहुंची जहां से युवक को सही सलामत बरामद किया गया. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को मौके पर से गिरफ्तार किया.

शहडोल। शहर के एक युवक को महाराष्ट्र में दो किडनैपर्स ने पैसे के लालच में किडनैप कर लिया. युवक महाराष्ट्र में इंजीनियर है. जहां कई दिनों से घात लगाकार बैठे दो किडनैपर्स ने युवक को किडनैप कर लिया (Shahdol youth kidnapped in Maharashtra). युवक के फोन से ही किडनैपर्स ने उनके परिजन से फिरौती की मांग की. इसके बाद इस घटना की वजह से परिवार में हड़कंप मच गया. घरवालं ने पुलिस को सूचित किया और शहडोल एसपी की मदद से युवक सही सलामत किडनैपर्स से बचकर घर वापस लाया गया.

बदमाशों ने मांग 3 लाख रुपए
शहडोल के वार्ड नंबर 24 के रहने वाले जीशान अली महाराष्ट्र के सोलापुर में इंडियन ऑयल में इंजीनियर हैं. 3 फरवरी को रात में दो युवकों ने सोलापुर में जीशान अली का अपहरण कर लिया था. इसके बाद बदमाशों ने युवक के मोबाइल फोन से युवक के घर वालों को फोन कर तीन लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. इस घटना के तुरंत बाद युवक के परिजन इंटरनेट के माध्यम से सोलापुर पुलिस का नंबर लेकर घटना की जानकारी दी. युवक का बड़ा भाई जो हैदराबाद में नौकरी कर रहा है वह सोलापुर तुरंत पहुंचा, और थाने में मौखिक सूचना दी. लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस की मदद नहीं मिलने से युवक की तलाश नहीं हो पाई.

डकैतों का सबसे सुरक्षित ठिकाना! कुदरत की गोद में बसा जरारूधाम अब बन चुका है आस्था का बड़ा केंद्र

पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया
किडनैप हुए युवक के नहीं मिलने से परेशान परिजन मदद की गुहार लगाते हुए शहडोल जिले के एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी के पास पहुंचे. जहां उन्होंने पूरी घटना की जानकारी एसपी को दी. एसपी ने तत्काल सोलापुर के पुलिस के आला अधिकारियों से बात की और कार्रवाई करने के लिए कहा. इसके बाद सोलापुर पुलिस सक्रिय हो गई, और युवक के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर तलाशी शुरू कर दी. सोलापुर पुलिस की टीम कर्नाटक के गुलबर्ग पहुंची जहां से युवक को सही सलामत बरामद किया गया. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को मौके पर से गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.