शहडोल। शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात झमाझम बारिश हुई थी. रविवार को पूरे दिन सूर्य देव की तेज तपिश देखने को मिली थी, लेकिन सोमवार सुबह से ही एक बार फिर मौसम ने अचानक करवट (Shahdol Weather Updates) बदली. सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रही हैं, साथ ही सूर्य देव का भी बादलों के साथ आंख मिचौली देखने को मिल रहा है. ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. ऊपर से कोरोना का बढ़ता संक्रमण और मौसम परिवर्तन से मौसमी बीमारियां फैलने से लोग परेशान हैं.
मिशन 2023 के लिए कांग्रेस का घर चलो घर-घर चलो अभियान, एक फरवरी से शुरू करेंगे कमलनाथ
फिर बदला है मौसम का मिजाज
पिछले 2 हफ्ते से मौसम का मिजाज बदला-बदला सा नजर आ रहा है. पहले लगातार करीब डेढ़ हफ्ते तक बारिश होती रही और ठंडी हवाएं चलती रही. सूर्य देव के दर्शन तक नहीं हुए. फिर मौसम खुला तो दिन में सूर्य की तेज तपिश और रात में कड़कड़ाती ठंड रही, जिससे लोगों का हाल बेहाल रहा. सोमवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है. तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है, पूरे दिन सुबह से ही बादलों के साथ सूर्यदेव की आंख मिचौली देखने को मिल रही है, जिस तरह का मौसम देखने को मिल रहा है. उससे यही लग रहा है कि आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और आगे भी बारिश हो सकती है.
25 जनवरी तक होगी बारिश!
मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक जिस तरह से अचानक मौसम ने करवट बदली है. 25 जनवरी को जिले में कहीं-कहीं हल्की फुल्की बारिश की संभावना है. कुल मिलाकर अभी भी लोगों को ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है. जिस तरह से मौसम बदल रहा है, उससे लोगों का हाल बेहाल है क्योंकि एक ओर कोरोना पीक पर चल रहा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि छोटे से जिले में पिछले 2 दिनों में ही करीब 500 कोरोना संक्रमित मिले हैं. मौसम बदलने से कभी सर्दी कभी गर्मी कभी बादल छा रहे हैं. इसका लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है. मौसमी बीमारियां फैल रही हैं.