ETV Bharat / state

Shahdol Weather: फिर मौसम ने बदली करवट, कई जगहों पर बूंदाबांदी, किसान परेशान

शहडोल में पिछले दो-तीन दिन से मौसम ने करवट बदली है. आसमान में बादल छाए हैं. कहीं बूंदा-बांदी हुई तो कहीं रिमझिम बारिश. बदले हुए मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. उन्हें अपनी फसलों की चिंता सता रही है कि कहीं बारिश से पूरी मेहनत पर पानी ना फिर जाए.

Shahdol Weather
शहडोल में बेमौसम
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 5:38 PM IST

शहडोल। शहडोल जिले में एक बार फिर बीते शुक्रवार से ही मौसम ने करवट ली है. शुक्रवार से ही घने बादल आसमान में छाए हुए हैं और आज शनिवार को दिन में 10 बजे के बाद हल्की बूंदाबांदी भी हुई. अभी भी जिस तरह के बादल नजर आ रहे हैं उसे देखकर यही लग रहा है कि कभी भी झमाझम बारिश हो सकती है. अप्रैल का महीना चल रहा है और मौसम का मिजाज भी बदला बदला सा है. अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी होती है. मौजूदा साल में कभी भी मौसम खराब रहता है, कभी भी बारिश होने लगती है. वातावरण में ठंडक का अहसास होने लगता है. अभी तीन-चार दिन तेज धूप हुई तो किसानों के चेहरे खिले. उन्हें अपनी फसलों को सुरक्षित करने का मौका मिल गया, लेकिन तीन-चार दिन के बाद ही एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली और अब फिर बारिश वाला मौसम हो गया है.

बारिश की संभावना बरकरार: पूरे इलाके में घने बादल छाए हुए हैं. शनिवार को कई जगहों पर बूंदाबांदी भी देखने को मिली है और जिस तरह के बादल नजर आ रहे हैं, उसे देखकर यहीं लग रहा है कि कभी भी तेज बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी बताते हैं कि "मध्यम अवधि के पूर्वानुमान मौसम विभाग से मिले हैं. 11 तारीख तक के मौसम पर नजर डालें तो हल्के बादल तो छाए ही रहेंगे, साथ ही रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन किसानों को सावधान रहना होगा. क्योंकि 9 अप्रैल को जिले में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा भी हो सकती है. मतलब बारिश होने की संभावना अभी भी बरकरार है."

ये खबरें भी पढ़ें

किसान परेशान, कैसे बचाएं फसल: रबी सीजन की खेती पर नजर डालें तो पूरे सीजन में बारिश देखने को नहीं मिली है, लेकिन जब फसल पक कर तैयार हो गई है उसके बाद से ही मौसम खराब चल रहा है. दो-तीन दिन के अंतराल में लगातार मौसम बिगड़ता चला जा रहा है. जिसकी वजह से किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. रबी सीजन की फसल जब पककर तैयार हुई तो बादल, बारिश और ओला ने फसलों को नुकसान पहुंचाया. अब मौसम में जिस तरह से बदलाव देखने को मिल रहा है. उसकी वजह से उनकी चिंता बढ़ गई है और कई किसानों की फसल खेत में ही भीग रही है.

शहडोल। शहडोल जिले में एक बार फिर बीते शुक्रवार से ही मौसम ने करवट ली है. शुक्रवार से ही घने बादल आसमान में छाए हुए हैं और आज शनिवार को दिन में 10 बजे के बाद हल्की बूंदाबांदी भी हुई. अभी भी जिस तरह के बादल नजर आ रहे हैं उसे देखकर यही लग रहा है कि कभी भी झमाझम बारिश हो सकती है. अप्रैल का महीना चल रहा है और मौसम का मिजाज भी बदला बदला सा है. अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी होती है. मौजूदा साल में कभी भी मौसम खराब रहता है, कभी भी बारिश होने लगती है. वातावरण में ठंडक का अहसास होने लगता है. अभी तीन-चार दिन तेज धूप हुई तो किसानों के चेहरे खिले. उन्हें अपनी फसलों को सुरक्षित करने का मौका मिल गया, लेकिन तीन-चार दिन के बाद ही एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली और अब फिर बारिश वाला मौसम हो गया है.

बारिश की संभावना बरकरार: पूरे इलाके में घने बादल छाए हुए हैं. शनिवार को कई जगहों पर बूंदाबांदी भी देखने को मिली है और जिस तरह के बादल नजर आ रहे हैं, उसे देखकर यहीं लग रहा है कि कभी भी तेज बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी बताते हैं कि "मध्यम अवधि के पूर्वानुमान मौसम विभाग से मिले हैं. 11 तारीख तक के मौसम पर नजर डालें तो हल्के बादल तो छाए ही रहेंगे, साथ ही रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन किसानों को सावधान रहना होगा. क्योंकि 9 अप्रैल को जिले में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा भी हो सकती है. मतलब बारिश होने की संभावना अभी भी बरकरार है."

ये खबरें भी पढ़ें

किसान परेशान, कैसे बचाएं फसल: रबी सीजन की खेती पर नजर डालें तो पूरे सीजन में बारिश देखने को नहीं मिली है, लेकिन जब फसल पक कर तैयार हो गई है उसके बाद से ही मौसम खराब चल रहा है. दो-तीन दिन के अंतराल में लगातार मौसम बिगड़ता चला जा रहा है. जिसकी वजह से किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. रबी सीजन की फसल जब पककर तैयार हुई तो बादल, बारिश और ओला ने फसलों को नुकसान पहुंचाया. अब मौसम में जिस तरह से बदलाव देखने को मिल रहा है. उसकी वजह से उनकी चिंता बढ़ गई है और कई किसानों की फसल खेत में ही भीग रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.