शहडोल। वक्त के साथ अब चोरों के चोरी करने का स्टाइल भी बदल रहा है, अब चोर भी चोरी की वारदात को अंजाम देने लग्जरी गाड़ी से पहुंच रहे हैं. एक ऐसी ही घटना शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में सामने आई है. तीन से चार की संख्या में चोर बोलेरो गाड़ी से चोरी करने आए थे. घरवालों के जाग जाने के कारण चोरी की वारदात को अंजाम देने में असफल रहे. चोरों की इस करतूत का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. (Shahdol Crime News)
ATM Theft : शहडोल में एटीएम में घुसे चोरों ने की तोड़-फोड़, पैसा नहीं लगा हाथ, तलाश में जुटी पुलिस
दीवार फांद कर भागे: धनपुरी थाना क्षेत्र के बम्होरी के रहने वाले बसंत पांडे के घर में चोरी की मंशा से चोर दीवार फांद कर तो घुसे, अचानक रात में 1:00 बजे चोरों की आहट सुनकर घरवालों की नींद खुल गई. चोर घर वालों की आहट पाकर दीवार फांद कर भाग गए. चोरी की ये पूरी वारदात घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोर एक बोलेरो से आए थे घटना को अंजाम देने के क्रम में आरोपियों का 1 साथी ड्राइवर वाहन लेकर बाहर खड़ा था जैसे चोर दौड़ कर बाहर निकले पूरी तैयारी के साथ ड्राइवर भी गाड़ी को आगे लाया और वो सभी फरार हो गए. इस पूरे मामले में शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 511, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है, चोरों की तलाश जारी है.