शहडोल। जिले में तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है. एक घटना में फेल हो जाने से आहत होने के चलते एक छात्र ने मौत को गले लगा लिया. दूसरी घटना में मां के गुजर जाने के कुछ दिन बाद सदमे में बेटे ने भी आत्महत्या कर ली. तीसरी घटना में एक एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. तीनों मामलों में संबंधित थानों की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.
12वीं में फेल हुआ छात्र, मौत को लगाया गले: पहली घटना शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लफरी की है. जहां लफरी गांव का रहने वाले 17 साल का छात्र 12वीं कक्षा में फेल हो गया था. असफलता से छात्र इतना आहत हो गया कि उसने खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद उसके परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है. उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि घर का बेटा ऐसा खौफनाक कदम भी उठा सकता है.
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
मां के सदमें में लगाया मौत को गले: दूसरी घटना शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र की है. जहां एक 25 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने की वजह भी चौंकाने वाली है. बताया जा रहा है कि 3 माह पहले उसकी मां का देहांत हो गया था, जिससे युवक काफी आहत और सदमे में रहता था. 3 माह गुजर जाने के बाद युवक ने अचानक खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि युवक की हाल ही में शहडोल के कल्याणपुर में शादी होने वाली थी. लेकिन शादी से पहले ही उसने मां के वियोग में खुदकुशी कर ली.