शहडोल। संभागीय मुख्यालय के एसबीआई की मुख्य शाखा में आग लग गई जिससे हड़कंप मच गया, हालांकि काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया. घटना को देखने स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. रविवार को छुट्टी के दिन बैंक में आग लगने की वजह सभी के लिए कौतूहल का विषय बना रहा. संभागीय मुख्यालय में एसबीआई की मुख्य शाखा राजेन्द्र टॉकीज के पास पांडव नगर रोड में है जो शहर के बीचो-बीच स्थित है. भीषण आग की लपटों को देख हर कोई हैरान था कि आखिर कैसे यहां आग लगी होगी.
Indore News: चलते ट्रक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, सामान जलकर राख
भागे-भागे आए कर्मचारी: एसबीआई के सर्विस मैनेजर उदय कुमार रजक ने बताया कि उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि बैंक में ऊपर आग लगी है. आनन-फानन में यहां पर पहुंचा तो देखा कि पुलिस प्रशासन लगा हुआ है. आग को बुझाने में यह लोग सीसा तोड़कर आग में कंट्रोल पाने की कोशिश कर रहे थे. आग लगने की वजह अभी तो पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी है. यह एचआर डिपार्टमेंट में लगी है क्षेत्रीय कार्यालय के एचआर सेक्शन में आग लगी है.
Indore Tanker Accident: तेल टैंकर में लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर
पुलिस ने बताई ये वजह: कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि एसबीआई के फर्स्ट फ्लोर में आग लग गई है. सूचना के तहत हम लोग यहां पर अपने दल बल के साथ पहुंच गए, चीता को भी भेजा था. फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी पहले ही मौके पर आ गई थी. बैंक के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर आ गए थे. इसके बाद और भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई, जिनकी सहायता से यहां पर आग पर काबू पाया गया, बड़ी हानि को रोका जा सका. प्रथम दृष्टया देखकर यही लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है.