ETV Bharat / state

रेत माफिया के हौसले बुलंद, गांव पहुंची पुलिस पार्टी पर किया हमला, 8 लोगों पर मामला दर्ज - पुलिस पार्टी पर किया हमला

Sand Mafia Attack Police Party: शहडोल में रेत माफिया के हौसले अभी भी बुलंद हैं. रेत का अवैध कारोबार करने वाले माफिया को पकड़ने जब पुलिस टीम गांव पहुंची तो परिवार वालों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया.

Sand mafia attack Police party
रेत माफिया ने पुलिस पार्टी पर किया हमला
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 7, 2024, 3:57 PM IST

शहडोल। जिले में रेत माफिया के हौसले अभी भी बुलंद हैं. अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है, जब शहडोल जिले में ही रेत माफिया ने एक पटवारी की जान ले ली थी. अब ताजा मामला जिले के खैरहा और सिंहपुर थाना क्षेत्र का हैं. जहां रेत का अवैध उत्खनन कर रहे माफिया के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस के साथ हाथापाई की खबर है. तो वहीं पुलिस कस्टडी से अवैध रेत की गाड़ी को लेकर भागने का भी आरोप है.

ट्रैक्टर लेकर भागे रेत माफिया

मामला शहडोल जिले के खैरहा थाना क्षेत्र का है, जहां नाले से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था, इस दौरान पुलिस वहां पहुंच गई और अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को जब्त करने लगी. इस दौरान रेत माफियाओं ने पुलिस को चकमा दिया और वहां से ट्रैक्टर लेकर भाग खड़े हुए.

पुलिस पार्टी पर हमला

रेत से भरे ट्रैक्टर और आरोपी को पकड़ने के लिए खैरहा थाने और सिंहपुर थाने की पुलिस सिंहपुर गांव में आरोपी के घर पहुंच गई. जहां आरोपी पुष्पेंद्र पांडे को पुलिस ने गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उसके परिवार वालों ने पुलिस पार्टी से अपशब्द कहना शुरू कर दिया और उन पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि इस हमले में खैरहा थाना प्रभारी सहित सिंहपुर थाना के दो पुलिस कर्मियों को चोटें आई हैं. सिंहपुर थाना पुलिस ने हमला करने वाली एक महिला सहित आठ लोगों पर मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी पुष्पेंद्र सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि 6 अन्य फरार हैं.

ये भी पढ़ें:

एसपी का बयान

एसपी कुमार प्रतीक का कहना है की रेत चोरी की सूचना मिलने पर खैरहा थाना प्रभारी को मौके पर कार्रवाई करने भेजा था. कार्रवाई के दौरान रेत की गाड़ी लेकर आरोपी भाग गए थे. उनकी गिरफ्तारी के लिए आरोपी के घर पुलिस पार्टी गई थी जहां आरोपी और उसके परिवार के लोगों ने पुलिस पार्टी के साथ अपशब्द कहने लगे. पुलिस पार्टी के साथ हाथापाई की. इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, दो को गिरफ्तार कर लिया गया है.

शहडोल। जिले में रेत माफिया के हौसले अभी भी बुलंद हैं. अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है, जब शहडोल जिले में ही रेत माफिया ने एक पटवारी की जान ले ली थी. अब ताजा मामला जिले के खैरहा और सिंहपुर थाना क्षेत्र का हैं. जहां रेत का अवैध उत्खनन कर रहे माफिया के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस के साथ हाथापाई की खबर है. तो वहीं पुलिस कस्टडी से अवैध रेत की गाड़ी को लेकर भागने का भी आरोप है.

ट्रैक्टर लेकर भागे रेत माफिया

मामला शहडोल जिले के खैरहा थाना क्षेत्र का है, जहां नाले से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था, इस दौरान पुलिस वहां पहुंच गई और अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को जब्त करने लगी. इस दौरान रेत माफियाओं ने पुलिस को चकमा दिया और वहां से ट्रैक्टर लेकर भाग खड़े हुए.

पुलिस पार्टी पर हमला

रेत से भरे ट्रैक्टर और आरोपी को पकड़ने के लिए खैरहा थाने और सिंहपुर थाने की पुलिस सिंहपुर गांव में आरोपी के घर पहुंच गई. जहां आरोपी पुष्पेंद्र पांडे को पुलिस ने गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उसके परिवार वालों ने पुलिस पार्टी से अपशब्द कहना शुरू कर दिया और उन पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि इस हमले में खैरहा थाना प्रभारी सहित सिंहपुर थाना के दो पुलिस कर्मियों को चोटें आई हैं. सिंहपुर थाना पुलिस ने हमला करने वाली एक महिला सहित आठ लोगों पर मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी पुष्पेंद्र सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि 6 अन्य फरार हैं.

ये भी पढ़ें:

एसपी का बयान

एसपी कुमार प्रतीक का कहना है की रेत चोरी की सूचना मिलने पर खैरहा थाना प्रभारी को मौके पर कार्रवाई करने भेजा था. कार्रवाई के दौरान रेत की गाड़ी लेकर आरोपी भाग गए थे. उनकी गिरफ्तारी के लिए आरोपी के घर पुलिस पार्टी गई थी जहां आरोपी और उसके परिवार के लोगों ने पुलिस पार्टी के साथ अपशब्द कहने लगे. पुलिस पार्टी के साथ हाथापाई की. इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, दो को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.