ETV Bharat / state

Shahdol Property Tax: आदिवासी जिले की इस नगरपालिका में 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कर वसूली बाकी, पढ़िए पूरी खबर - लापरवाही के कारण कोष हो रहा खाली

मध्य प्रदेश के आदिवासी जिले शहडोल में जनता पर साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा का टैक्स बकाया है. इस तरह से लोगों का टैक्स ना चुकाना और शहडोल नगर पालिका का इन लोगों से टैक्स न वसूल पाना अब कई सवाल खड़े कर रहा है. जो शहडोल नगर पालिका के लिए आर्थिक संकट का बड़ा कारण बन रहा है. जिसके चलते शहर में होने वाले कई छोटे-छोटे विकास कार्य की गति रुक गई है. या यूं कहें कि शहडोल नगर पालिका में विकास कार्य फंड न होने के चलते नहीं हो पा रहे हैं. Shahdol Property Tax

People do not pay tax on time in Shahdol
शहडोल में समय पर टैक्स नहीं भरते लोग
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 10:56 AM IST

शहडोल। शहडोल नगर पालिका एक ऐसी नगरपालिका हो गई है, जो अक्सर किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. कभी अपने निकाय क्षेत्र में सड़कों की बदहाल व्यवस्था, कभी सफाई को लेकर, तो कभी कोई और वजह को लेकर और शहडोल नगरपालिका एक बार से सुर्खियों में है. वजह है शहडोल नगर पालिका में वर्तमान में तीन करोड़ से ज्यादा रुपए की संपत्ति कर वसूलना अभी बाकी है. जिसके चलते कभी-कभी नगरपालिका पर भी आर्थिक संकट मंडराने लगता है. Property Tax recovery in tribal district

3 करोड़ से ज्यादा संपत्ति कर बाकी: शहडोल नगर पालिका में संपत्ति कर वसूलना अब बड़ी चुनौती हो गई है. आलम यह है कि, बकाया टैक्स की राशि की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. शहर में संपत्ति कर, समेकित कर और शिक्षा उपकर की बकाया राशि बढ़कर 3 करोड़ 52 लाख रुपए के पार पहुंच गई है. इस बीच नगरपालिका के कर्मचारी जब टैक्स वसूली के लिए जाते हैं, तो कर्मचारियों की समस्या यह है कि बकाया कर राशि के लिए लोगों के घर तक जाने पर टैक्स की बकाया राशि मिलनी तो दूर की बात है. बल्कि अलग अलग तरह की समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है और टैक्स वसूलने के काम में लगे कर्मचारी टैक्स वसूली करने में नाकाम साबित हो रहे हैं. Shahdol Property Tax

सागर में GIS सर्वे से संपत्ति कर में 230% तक की वृद्धि, 85 तरह का डाटा किया जाएगा इकट्ठा

लापरवाही के कारण कोष हो रहा खाली: टैक्स वसूली में जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते नगरपालिका का कोष खाली होता जा रहा है. समय पर टैक्स वसूली न हो पाने की वजह से अब नगरपालिका को कभी-कभी आर्थिक संकटों से भी जूझना पड़ता है. इस बीच टैक्स वसूली में जिम्मेदारों की बेपरवाही के चलते नगरपालिका का कोष भी खाली होता जा रहा है. जाहिर है इसका असर विकास कार्यों पर पड़ रहा है. नागरिकों के लिए जरूरी छोटे-छोटे विकास कार्यों के लिए बजट की समस्या अब शहडोल नगर पालिका के सामने आने लग गई है. Property Tax recovery in tribal district

जिम्मेदारों के बयान: शहडोल नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे का कहना है कि, यह बात सही है कि नगर का बढ़ता बकाया कर बड़ी समस्या है. हमने बीते दिनों अलग से बैठक बुलाकर इस मामले में ठोस पहल करने की बात भी कही थी. राजस्व अधिकारियों को इस मामले में सजगता से काम करने के निर्देश भी जारी किए थे. शहडोल नगरपालिका सीएमओ अमित तिवारी कहते हैं कि, बकाया कर समय पर जमा नहीं होने के चलते नगरपालिका में कई बार आर्थिक संकट जैसी स्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं. हमारे कर्मचारी बकाया कर वसूली के लिए जाते हैं, तो कई प्रकार की समस्या से उन्हें दो-चार होना पड़ता है. Shahdol Property Tax

शहडोल। शहडोल नगर पालिका एक ऐसी नगरपालिका हो गई है, जो अक्सर किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. कभी अपने निकाय क्षेत्र में सड़कों की बदहाल व्यवस्था, कभी सफाई को लेकर, तो कभी कोई और वजह को लेकर और शहडोल नगरपालिका एक बार से सुर्खियों में है. वजह है शहडोल नगर पालिका में वर्तमान में तीन करोड़ से ज्यादा रुपए की संपत्ति कर वसूलना अभी बाकी है. जिसके चलते कभी-कभी नगरपालिका पर भी आर्थिक संकट मंडराने लगता है. Property Tax recovery in tribal district

3 करोड़ से ज्यादा संपत्ति कर बाकी: शहडोल नगर पालिका में संपत्ति कर वसूलना अब बड़ी चुनौती हो गई है. आलम यह है कि, बकाया टैक्स की राशि की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. शहर में संपत्ति कर, समेकित कर और शिक्षा उपकर की बकाया राशि बढ़कर 3 करोड़ 52 लाख रुपए के पार पहुंच गई है. इस बीच नगरपालिका के कर्मचारी जब टैक्स वसूली के लिए जाते हैं, तो कर्मचारियों की समस्या यह है कि बकाया कर राशि के लिए लोगों के घर तक जाने पर टैक्स की बकाया राशि मिलनी तो दूर की बात है. बल्कि अलग अलग तरह की समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है और टैक्स वसूलने के काम में लगे कर्मचारी टैक्स वसूली करने में नाकाम साबित हो रहे हैं. Shahdol Property Tax

सागर में GIS सर्वे से संपत्ति कर में 230% तक की वृद्धि, 85 तरह का डाटा किया जाएगा इकट्ठा

लापरवाही के कारण कोष हो रहा खाली: टैक्स वसूली में जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते नगरपालिका का कोष खाली होता जा रहा है. समय पर टैक्स वसूली न हो पाने की वजह से अब नगरपालिका को कभी-कभी आर्थिक संकटों से भी जूझना पड़ता है. इस बीच टैक्स वसूली में जिम्मेदारों की बेपरवाही के चलते नगरपालिका का कोष भी खाली होता जा रहा है. जाहिर है इसका असर विकास कार्यों पर पड़ रहा है. नागरिकों के लिए जरूरी छोटे-छोटे विकास कार्यों के लिए बजट की समस्या अब शहडोल नगर पालिका के सामने आने लग गई है. Property Tax recovery in tribal district

जिम्मेदारों के बयान: शहडोल नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे का कहना है कि, यह बात सही है कि नगर का बढ़ता बकाया कर बड़ी समस्या है. हमने बीते दिनों अलग से बैठक बुलाकर इस मामले में ठोस पहल करने की बात भी कही थी. राजस्व अधिकारियों को इस मामले में सजगता से काम करने के निर्देश भी जारी किए थे. शहडोल नगरपालिका सीएमओ अमित तिवारी कहते हैं कि, बकाया कर समय पर जमा नहीं होने के चलते नगरपालिका में कई बार आर्थिक संकट जैसी स्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं. हमारे कर्मचारी बकाया कर वसूली के लिए जाते हैं, तो कई प्रकार की समस्या से उन्हें दो-चार होना पड़ता है. Shahdol Property Tax

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.