शहडोल। निकाय चुनाव का रिजल्ट आते ही जीत का जश्न शुरू हो गया है जो भी नेता जीत रहे हैं वह जश्न मनाते हुए सड़कों पर निकल चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता जहां जीतने के जश्न में ढोल ढमाके बजा रहे हैं और दीवली होली से पहले रंग गुलाल उड़ा रहे हैं, पटाखे फोड रहे हैं. कई नेता अपने समर्थकों के घर जाकर जश्न मनाते नजर आए. (Shahdol Nikay Chunav result) (Shahdol BJP Celebration After Win in Nikay Chunav)
शहडोल नगरपालिका का रिजल्ट: शहडोल नगरपालिका का रिजल्ट आ गया है, शहडोल नगर पालिका पर सबकी नजर थी वजह थी, कई समस्याएं थी कई मुद्दे थे लेकिन अब चुनाव भी हो गए हैं रिजल्ट भी आ गया है. सब कुछ क्लियर हो गया, शहडोल नगरपालिका में 39 वार्ड हैं, जिसमें से 17 वार्ड में बीजेपी के प्रत्याशी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे, तो वहीं 12 वार्ड में कांग्रेस ने बाजी मारी. जबकि 9 वार्ड में निर्दलीय जीत कर आए. जैसा कि कहा जा रहा था कि निर्दलीयों की संख्या ज्यादा हो सकती है वो देखने को भी मिला. 9 निर्दलीय जीतकर आये, वही एक वार्ड में मुकाबला टाई हो गया है.
जीत के बाद जश्न: बीजेपी के पार्षद जीतने के बाद जश्न मनाते हुए नजर आए. बढ़त लेने के बाद, बीजेपी खेमे में खुशी देखने को मिली. बीजेपी के कई नेता जीत के जश्न में ढोल नगाड़े बजाते दिखे, अबीर गुलाल खेलते नजर आए, तो वही जीत के जश्न में नेता सड़कों पर रैली निकालते भी दिखे. जीत दर्ज करने के बाद एक एक करके कई नेता अपने-अपने वार्ड में भ्रमण पर निकल गए. (shahdol me netaon ne nikali rally) (shahdol ka chunav parinam kya raha )