ETV Bharat / state

स्पा सेंटर में छापेमारी के दौरान पकड़े गए थे दोनों BJP नेता, अब पार्टी ने किया निष्कासित - शहडोल में भाजपा नेता गिरफ्तार

शहडोल में स्पा सेंटर में पकड़ाए नेताओं को BJP ने निष्कासित कर दिया. प्रदेश अध्यक्ष के आने से 12 घंटे पहले फैसला लिया है. CM के साथ फोटो वायरल हो रहे थे.

Both BJP leaders caught in spa center
स्पा सेंटर में पकड़े गए दोनों बीजेपी नेता
author img

By

Published : May 21, 2023, 7:28 PM IST

शहडोल। अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं. शहडोल जिले में कई स्पा सेंटर में पुलिस ने छापे मार कार्रवाई की थी, जिसमें कई युवक-युवतियों को पकड़ा भी गया था. और अब इसमें और बड़ा खुलासा हुआ है. इस दौरान पुलिस की इस छापामार कार्रवाई में बीजेपी के दो युवा नेता भी पकड़े गए थे, जिन्हें खुद बीजेपी ने प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है.

स्पा में पकड़े गए थे बीजेपी नेता: दरअसल शहडोल जिले में 16 मई को स्पा सेंटर्स पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की थी, जहां एक दर्जन से भी अधिक युवक-युवतियों को पुलिस ने पकड़ा था. जिसमें बीजेपी नेता आकाश तिवारी जोकि बीजेपी में भाजपा युवा मोर्चा अनूपपुर मंडल महामंत्री थे और राजेश गौतम भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य थे, इन दोनों को भी पुलिस की रेड में पकड़ा गया. जिसके बाद इस मामले में शहडोल पुलिस ने सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 370 भादवि धारा 3, 4, 5, 6 और अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है. दोनों को न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया.

Two BJP leaders caught spa center Shahdol
CM के साथ फोटो वायरल

अब पार्टी ने किया निष्काषित: बीजेपी के दोनों नेताओं के इस तरह से पकड़े जाने के बाद अब बीजेपी की भी काफी किरकिरी हो रही थी. राजनीतिक गलियारों में भी इसकी चर्चा जमकर हो रही थी. कांग्रेस पार्टी भी इस मुद्दे को लेकर काफी सवाल खड़े कर रही थी. बीजेपी के चाल चरित्र और चेहरे पर भी कई सवाल खड़े कर रही थी. जिसे देखते हुए, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यालय मंत्री विवेक शर्मा ने कार्रवाई करते हुए अनुशासनहीनता और गरिमा के प्रतिकूल आचरण के कारण पार्टी की छवि धूमिल होने हुई है. दोनों ही युवा नेताओं को प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है.

Notice regarding expulsion of two BJP leaders
दो बीजेपी नेता को निष्कासित करने को लेकर नोटिस
  1. मंत्री सारंग का चुनावी वार, पूर्व CM को बताया सिख दंगो का आरोपी, पूछा-कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस लड़ेगी चुनाव
  2. BJP को बड़ा झटका! पूर्व सांसद की पत्नी ने थामा कांग्रेस का हाथ, कमलनाथ बोले-आप कांग्रेस से नहीं, सच्चाई से जुड़े हैं

CM के साथ फोटो वायरल: गौरतलब है कि इन दोनों ही युवा नेता की तस्वीरें भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं के साथ जमकर वायरल हो रही हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के साथ भी यह दोनों युवक खड़े होकर फोटो में दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद से तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. बीजेपी के चाल चरित्र पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं, ऐसे में दोनों की वजह से पार्टी की साख पर बट्टा तो लग ही रहा है जिसे देखते हुए अब भारतीय जनता पार्टी ने भी इस पर एक्शन लिया है और दोनों ही नेताओं को प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है.

शहडोल। अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं. शहडोल जिले में कई स्पा सेंटर में पुलिस ने छापे मार कार्रवाई की थी, जिसमें कई युवक-युवतियों को पकड़ा भी गया था. और अब इसमें और बड़ा खुलासा हुआ है. इस दौरान पुलिस की इस छापामार कार्रवाई में बीजेपी के दो युवा नेता भी पकड़े गए थे, जिन्हें खुद बीजेपी ने प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है.

स्पा में पकड़े गए थे बीजेपी नेता: दरअसल शहडोल जिले में 16 मई को स्पा सेंटर्स पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की थी, जहां एक दर्जन से भी अधिक युवक-युवतियों को पुलिस ने पकड़ा था. जिसमें बीजेपी नेता आकाश तिवारी जोकि बीजेपी में भाजपा युवा मोर्चा अनूपपुर मंडल महामंत्री थे और राजेश गौतम भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य थे, इन दोनों को भी पुलिस की रेड में पकड़ा गया. जिसके बाद इस मामले में शहडोल पुलिस ने सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 370 भादवि धारा 3, 4, 5, 6 और अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है. दोनों को न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया.

Two BJP leaders caught spa center Shahdol
CM के साथ फोटो वायरल

अब पार्टी ने किया निष्काषित: बीजेपी के दोनों नेताओं के इस तरह से पकड़े जाने के बाद अब बीजेपी की भी काफी किरकिरी हो रही थी. राजनीतिक गलियारों में भी इसकी चर्चा जमकर हो रही थी. कांग्रेस पार्टी भी इस मुद्दे को लेकर काफी सवाल खड़े कर रही थी. बीजेपी के चाल चरित्र और चेहरे पर भी कई सवाल खड़े कर रही थी. जिसे देखते हुए, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यालय मंत्री विवेक शर्मा ने कार्रवाई करते हुए अनुशासनहीनता और गरिमा के प्रतिकूल आचरण के कारण पार्टी की छवि धूमिल होने हुई है. दोनों ही युवा नेताओं को प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है.

Notice regarding expulsion of two BJP leaders
दो बीजेपी नेता को निष्कासित करने को लेकर नोटिस
  1. मंत्री सारंग का चुनावी वार, पूर्व CM को बताया सिख दंगो का आरोपी, पूछा-कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस लड़ेगी चुनाव
  2. BJP को बड़ा झटका! पूर्व सांसद की पत्नी ने थामा कांग्रेस का हाथ, कमलनाथ बोले-आप कांग्रेस से नहीं, सच्चाई से जुड़े हैं

CM के साथ फोटो वायरल: गौरतलब है कि इन दोनों ही युवा नेता की तस्वीरें भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं के साथ जमकर वायरल हो रही हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के साथ भी यह दोनों युवक खड़े होकर फोटो में दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद से तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. बीजेपी के चाल चरित्र पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं, ऐसे में दोनों की वजह से पार्टी की साख पर बट्टा तो लग ही रहा है जिसे देखते हुए अब भारतीय जनता पार्टी ने भी इस पर एक्शन लिया है और दोनों ही नेताओं को प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.