ETV Bharat / state

Shahdol News: ज्वेलरी दुकान से लाखों की चोरी के मामले का पर्दाफाश, पुलिस ने 4 महिलाओं को किया गिरफ्तार - madhya pradesh news in hindi

शहडोल में बीते दिनों न्यू पायल ज्वेलर्स से लाखों के गोल्ड की चोरी के मामले में पुलिस ने 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस महिलाओं से पूछताछ कर रही है, ताकि सामान और अन्य साथियों का पता लग सके.

Shahdol News
ज्वेलरी दुकान से लाखों की चोरी के मामले का पर्दाफाश
author img

By

Published : May 18, 2023, 6:34 AM IST

शहडोल। जिला मुख्यालय के बीच बाजार में स्थित न्यू पायल ज्वेलर्स में कुछ दिन पहले ही 7 महिलाओं की गैंग ने करीब 35 लाख का सोना चुराया था. इस मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने बताया कि ''महिलाओं कि जिस गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया था वह राजस्थान की महिला गैंग थी, जिसमें से 4 महिला आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पकड़ी गई महिलाओं से पूछताछ की जा रही है.''

ऐसे हुए खुलासाः जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम ने इस घटना का पर्दाफाश करने और महिला गैंग की जानकारी के लिए लगभग 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया. इसके बाद संदिग्ध महिलाओं के घटना के उपरांत पाया कि वे लोग ऑटो रिक्शा में बैठकर जिले के जय स्तंभ चौक के पास बस स्टैंड पर पहुंची थीं, जहां से उनका कटनी की ओर जाना बताया गया था. इसी आधार पर शहडोल से कटनी तक के सभी संभावित सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया था और मार्ग में आने जाने वाले लोग परिवहन के संसाधनों को भी चेक किया गया था. सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर संदिग्ध महिलाओं के हुलिया और महिलाओं का सीसीटीवी फुटेज रेलवे स्टेशन कटनी में भी देखा गया, जिसके बाद महिलाओं का कोटा से शहडोल आकर इस वारदात को दिनदहाड़े अंजाम देना पाया गया. इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल अंतर प्रांतीय समन्वय स्थापित करके कोतवाली थाने की पुलिस टीम को राजस्थान के झालावाड़ और कोटा रवाना किया, जहां पुलिस टीम ने 4 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है और 3 महिलाओं की तलाश जारी है. गिरफ्तार की गई महिलाओं के पास से पुलिस ने 7 लाख का माल जब्त किया है.

पकड़ी गई महिलाओं की पहचानः पुलिस ने चार महिलाओं को पकड़ा गया है उनमें से एक का नाम अंजली बागड़ी जिसकी उम्र 20 वर्षीय, दूसरी महिला है लीलाबाई मोगिया उम्र 45 वर्षीय, तीसरी महिला सावित्री मोगिया उम्र 25 वर्षीय, रोशन बाई उम्र 45 वर्षीय बताई जा रही है और यह सभी कोटा राजस्थान की रहने वाली हैं.

आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछः इस मामले पर एडीजीपी डीसी सागर ने बताया कि ''पायल ज्वेलर्स में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले को पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक और उनकी टीम ने सुलझा लिया है. पुलिस आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी, ताकि और खुलासे हो सके.''

शहडोल। जिला मुख्यालय के बीच बाजार में स्थित न्यू पायल ज्वेलर्स में कुछ दिन पहले ही 7 महिलाओं की गैंग ने करीब 35 लाख का सोना चुराया था. इस मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने बताया कि ''महिलाओं कि जिस गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया था वह राजस्थान की महिला गैंग थी, जिसमें से 4 महिला आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पकड़ी गई महिलाओं से पूछताछ की जा रही है.''

ऐसे हुए खुलासाः जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम ने इस घटना का पर्दाफाश करने और महिला गैंग की जानकारी के लिए लगभग 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया. इसके बाद संदिग्ध महिलाओं के घटना के उपरांत पाया कि वे लोग ऑटो रिक्शा में बैठकर जिले के जय स्तंभ चौक के पास बस स्टैंड पर पहुंची थीं, जहां से उनका कटनी की ओर जाना बताया गया था. इसी आधार पर शहडोल से कटनी तक के सभी संभावित सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया था और मार्ग में आने जाने वाले लोग परिवहन के संसाधनों को भी चेक किया गया था. सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर संदिग्ध महिलाओं के हुलिया और महिलाओं का सीसीटीवी फुटेज रेलवे स्टेशन कटनी में भी देखा गया, जिसके बाद महिलाओं का कोटा से शहडोल आकर इस वारदात को दिनदहाड़े अंजाम देना पाया गया. इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल अंतर प्रांतीय समन्वय स्थापित करके कोतवाली थाने की पुलिस टीम को राजस्थान के झालावाड़ और कोटा रवाना किया, जहां पुलिस टीम ने 4 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है और 3 महिलाओं की तलाश जारी है. गिरफ्तार की गई महिलाओं के पास से पुलिस ने 7 लाख का माल जब्त किया है.

पकड़ी गई महिलाओं की पहचानः पुलिस ने चार महिलाओं को पकड़ा गया है उनमें से एक का नाम अंजली बागड़ी जिसकी उम्र 20 वर्षीय, दूसरी महिला है लीलाबाई मोगिया उम्र 45 वर्षीय, तीसरी महिला सावित्री मोगिया उम्र 25 वर्षीय, रोशन बाई उम्र 45 वर्षीय बताई जा रही है और यह सभी कोटा राजस्थान की रहने वाली हैं.

आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछः इस मामले पर एडीजीपी डीसी सागर ने बताया कि ''पायल ज्वेलर्स में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले को पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक और उनकी टीम ने सुलझा लिया है. पुलिस आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी, ताकि और खुलासे हो सके.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.