शहडोल। शहडोल जिले के अंतिम छोर में स्थित है ब्यौहारी. यहां के गोदवाल वन परिक्षेत्र में हाथियों का झुंड पहुंचा है. बांधवगढ़ नेशनल पार्क की सीमा से निकलकर जंगली हाथियों का झुंड यहां पहुंचा है. उफरी के जंगल में पिछले कुछ दिन से हाथी डेरा जमाए हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पूरे दिन ये हाथी आराम करते हैं और शाम होते ही किसानों के खेतों में नुकसान पहुंचाना शुरू कर देते हैं. इन दिनों किसानों के खेतों पर धान व अरहर फसल लगी हुई है. अब धान की फसल पककर तैयार है और ऐसे में हाथियों का झुंड धान की फसल को अपना निवाला बना रहा है. किसानों का बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है.
बीते 5 दिन से घूम रहा झुंड : ब्यौहारी क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया है कि जंगली हाथियों का उत्पात इतना ज्यादा है कि अब ये रिहायशी क्षेत्र में भी घुसकर किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, हालांकि वन विभाग लगातार हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन वन विभाग का प्रयास भी सफल नहीं हो रहा है. पिछले 5 दिन से हाथी क्षेत्र में अपना डेरा जमाए हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का ये झुंड खड़ी धान एवं अरहर की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. क्षेत्र में कई एकड़ में फसल लगी है. हाथी लगातार इन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
वन विभाग कर रहा निगरानी : हाथियों की दस्तक के बाद से वन विभाग की टीम भी एक्टिव हो गई है और लगातार निगरानी बनाए हुए है. हाथियों के हर एक मूवमेंट की सूचना लगातार गांव में वन विभाग की टीम दे रही है. वन विभाग के गोदावल रेंज के साथ अन्य रेंज की टीम भी इसकी निगरानी में लगी हुई है. हाथियों के हर एक मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा जंगल की सीमा से लगे गांव में मुनादी भी कराई जा रही है. लोगों को समझाया भी जा रहा है कि जंगल की ओर न जाएं. बताया जा रहा है कि अभी तक हाथी फसलों को तो नुकसान जरूर पहुंच रहे हैं लेकिन अब तक किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, और ना ही किसी के घर को भी नुकसान पहुंचा है.