शहडोल। शहडोल जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान और परेशान है. लोगों के बीच चर्चा इस बात पर है कि आखिर क्यों आजकल चलते-फिरते लोग काल के गाल में समाए जा रहे हैं. अचानक ऐसा क्या हो जाता है कि स्वस्थ आदमी की मौत हो जाती है. ऐसा ही मामला शहडोल जिले के बुढार थाना अंतर्गत आया है. जहां एक डॉक्टर की क्लीनिक में अचानक मौत हो गई है. ये घटना देखकर वहां मौजूद मरीज सदमे में आ गए.
अचानक सीने में उठा दर्द : मामला शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के कॉलेज तिराहे के पास का है. यहां श्री राम इलेक्ट्रो होम्योपैथिक क्लीनिक है. इसके संचालक डॉक्टर दिलीप कुशवाहा थे. वह हर दिन की तरह अपने क्लीनिक पर बैठे थे. मरीजों का इलाज कर रहे थे, तभी मरीजों का इलाज करने के दौरान अचानक उनके सीने में दर्द उठा और क्लीनिक के काउंटर में ही मुंह के बल गिर पड़े. जिसके बाद फिर दूसरी बार नहीं उठ सके. इस दौरान आजू-बाजू के दुकानदारों ने उन्हें इस हालत में देखकर तुरंत इसकी जानकारी बुढार पुलिस को दी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पीएम के बाद साफ होगी तस्वीर : पुलिस मौके पर पहुंची, तत्काल सामने स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर को बुलाकर उनका टेस्ट कराया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर की हार्ट अटैक आने से मौत की आशंका जताई गई है. शव का पंचनामा कराकर पीएम रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही ये क्लियर हो पाएगा कि अचानक डॉक्टर की मौत कैसे हो गई. बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल का कहना है कि एक डॉक्टर की मौत हो गई है, ये मौत अचानक हुई. पीएम के बाद ही तस्वीर पूरी साफ होगी.