शहडोल। कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार जारी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि भी 3 मई तक कर दी है. शहडोल में भी सख्ती से लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है, जबकि अगर जरूरत पड़ने पर कोई बाहर भी निकल रहा है तो सोशल डिस्टेसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है. जिसका एक नजारा शहडोल में देखने को मिला. यहां बैंक से पैसे निकालने आई सैंकड़ों लोगों की भीड़ ने पूरी तरह से सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया जा रहा है.
शहडोल के केनरा बैंक के बाहर सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे ये लोग एक बड़ा उदाहरण है उन लोगों के लिए जो इस वक्त भी सोशल डिस्टेसिंग का मतलब नहीं समझ रहे. केनरा बैंक के बाहर बैठे सुरक्षा गार्ड राजेश कुमार पटेल कहते हैं कि लोग बैंक खुलने के आधे घंटे पहले पहुंच जाते हैं और लोगों को सोशल डिस्टेंस के लिए बनाए हुए गोले में बैठे रहते हैं. इस तरह से थोड़ी सख्ती और थोड़ी सूझबूझ से सोशल डिस्टेंस का पालन सभी लोग कर रहे हैं.
बैंक के सुरक्षा गार्ड बताते हैं कि इन दिनों जन धन खाते से पैसे लेने के लिए और भी जो लोगों के खातों में पैसे आये हैं उसे निकालने वालों की वजह से बैंक में भीड़ थोड़ी ज्यादा रहती है, जिससे सोशल डिस्टेंस तो और जरूरी हो जाता है कोशिश यही रहती है की लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जाए.