ETV Bharat / state

Shahdol Local Election 2nd Phase Result:आदिवासी बाहुल्य जिले का कौन बनेगा मेयर और कौन होगा पार्षद?, प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का फैसला आज - शहडोल लेटेस्ट न्यूज

शहडोल सहित 5 नगर निगमों के 40 नगर पालिका परिषद और 169 नगर परिषद का भविष्य का फैसला होगा. बात की जाए शहडोल जिले की तो यहां धनपुरी नगरपालिका, बकहो, खांड, और ब्यौहारी नगर परिषद इन सभी निकायों में 73 वार्ड में 412 उम्मीदवार मतदान मैदान में हैं. आज पता चलेगा किसके सिर सजेगा महापौर की जीत का सेहरा? और कौन बनेगा वार्ड पार्षद? (Shahdol Mayor Election 2nd Phase Result)

Shahdol Mayor Electon 2nd Phase Result
शहडोल नगर निगम चुनाव के दूसरे चरण का रिजल्ट
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 6:38 AM IST

शहडोल। 13 जुलाई को शहडोल जिले में नगरीय निकाय के चुनाव हुए थे. धनपुरी नगरपालिका, बकहो नगर परिषद, खांड नगर परिषद और ब्यौहारी नगर परिषद में मतदान हुआ. इससे पहले प्रत्याशियों और उनकी पार्टियों ने लगातार चुनाव का प्रचार प्रसार कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की. और अपने अपने तरीके से वोट मांगें. जिले के इन चारों क्षेत्रों में लगातार चुनावी सरगर्मियां तेज थीं. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी रहा. भाजपा कांग्रेस के अलावा निर्दलीयों ने भी इस बार खूब जोर लगाया है. अब देखना होगा की नगर सरकार के लिए जनता जनार्दन की पसंद कौन बनता है.

कहां कितने उम्मीदवार मैदान में: जिले में धनपुरी नगरपालिका, बकहो नगर परिषद, खांड नगर परिषद, और ब्यौहारी नगर परिषद इन सभी निकायों में 73 वार्ड में 412 उम्मीदवार, धनपुरी नगरपालिका में 28 वार्ड है जहां 157 उम्मीदवार, खांड नगर परिषद में 15 वार्ड हैं जहां 70 उम्मीदवार, ब्यौहारी नगर परिषद में 15 वार्ड हैं जिसमें 91 उम्मीदवार, और बकहो नगर परिषद में 15 वार्ड में 94 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.

MP Municipal Election Result 2022: ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में 57 साल बाद कांग्रेस की 'सरकार', बुरी तरह चूक गई BJP

निर्दलीय काफी मजबूत: पिछले 17 दिन चले चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान भाजपा कांग्रेस के अलावा निर्दलीयों ने भी पूरा जोर लगाया और अपने जीत का दम भरा. इस बार जिस तरह के हालात इन चारों निकायों में बने हैं उसमें त्रिकोणीय मुकाबला की संभावना बन रही हैं. वजह है बीजेपी और कांग्रेस में पार्टी के अंदर ही आपसी कलह और कई नेताओं का बागी हो जाना. निर्दलीय भी काफी मजबूत नजर आ रहे हैं.

(Shahdol Election 2nd Phase Result) (Shahdol Nagar Nigam Chunav) (MP municipal Election 2022) (Shahdol 2nd phase result declared today)

शहडोल। 13 जुलाई को शहडोल जिले में नगरीय निकाय के चुनाव हुए थे. धनपुरी नगरपालिका, बकहो नगर परिषद, खांड नगर परिषद और ब्यौहारी नगर परिषद में मतदान हुआ. इससे पहले प्रत्याशियों और उनकी पार्टियों ने लगातार चुनाव का प्रचार प्रसार कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की. और अपने अपने तरीके से वोट मांगें. जिले के इन चारों क्षेत्रों में लगातार चुनावी सरगर्मियां तेज थीं. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी रहा. भाजपा कांग्रेस के अलावा निर्दलीयों ने भी इस बार खूब जोर लगाया है. अब देखना होगा की नगर सरकार के लिए जनता जनार्दन की पसंद कौन बनता है.

कहां कितने उम्मीदवार मैदान में: जिले में धनपुरी नगरपालिका, बकहो नगर परिषद, खांड नगर परिषद, और ब्यौहारी नगर परिषद इन सभी निकायों में 73 वार्ड में 412 उम्मीदवार, धनपुरी नगरपालिका में 28 वार्ड है जहां 157 उम्मीदवार, खांड नगर परिषद में 15 वार्ड हैं जहां 70 उम्मीदवार, ब्यौहारी नगर परिषद में 15 वार्ड हैं जिसमें 91 उम्मीदवार, और बकहो नगर परिषद में 15 वार्ड में 94 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.

MP Municipal Election Result 2022: ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में 57 साल बाद कांग्रेस की 'सरकार', बुरी तरह चूक गई BJP

निर्दलीय काफी मजबूत: पिछले 17 दिन चले चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान भाजपा कांग्रेस के अलावा निर्दलीयों ने भी पूरा जोर लगाया और अपने जीत का दम भरा. इस बार जिस तरह के हालात इन चारों निकायों में बने हैं उसमें त्रिकोणीय मुकाबला की संभावना बन रही हैं. वजह है बीजेपी और कांग्रेस में पार्टी के अंदर ही आपसी कलह और कई नेताओं का बागी हो जाना. निर्दलीय भी काफी मजबूत नजर आ रहे हैं.

(Shahdol Election 2nd Phase Result) (Shahdol Nagar Nigam Chunav) (MP municipal Election 2022) (Shahdol 2nd phase result declared today)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.