ETV Bharat / state

घर में चीतल घुसने से मचा हड़कंप, जानकारी के बाद भी देरी से पहुंचे वन विभाग के अधिकारी - शहडोल केशवाही वन परिक्षेत्र का कर्रावन गांव

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में जंगली जानवरों का आतंक इस तरह है कि, एक घर में चीतल घुस गया. गांव के अंदर चीतल घुसने की जानकारी लगने के बाद हड़कंप मच गया. मामला केशवाही वन परिक्षेत्र के कर्रावन गांव का है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय वन अमले को दी, लेकिन वन अमला मौके पर देरी से पहुंचा.

shahdol karrawan village chital
शहडोल घर में घुसा चीतल
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 3:56 PM IST

शहडोल। आधुनिकता के इस दौर में जहां एक ओर जंगलों की ताबड़तोड़ कटाई हो रही है.तो वहीं दूसरी ओर इसका असर अब वन्य प्राणियों पर भी देखने को मिल रहा है. कहीं बाघ जैसे खूंखार दहशतगर्द जानवर सड़कों पर आ जाते हैं. रिहायशी इलाकों में घुस जाते हैं, तो कहीं हिरण और चीतल जैसे जानवर घरों में प्रवेश कर जाते हैं जिसके बाद हड़कंप मच जाता है. एक ऐसा ही मामला शहडोल जिले के केशवाही वन परिक्षेत्र अंतर्गत आया है. यहां एक गांव में मवेशियों के साथ एक चीतल घर में घुस गया. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया. चीतल को देखने वालों की भीड़ लग गई.

घर में घुसा चीतल: मामला शहडोल जिले के केशवाही वन परिक्षेत्र के कर्रावन गांव का है. यहां अचानक घर के गौशाला में एक चीतल जा घुसा. इसे देखकर ग्रामीण सहम गए. एक पल उन्हें भी लगा कि अब क्या किया जाए, क्योंकि उनके गौशाला में वह चीतल घुस चुका था. फिर इस घटना के बारे में इसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों ने स्थानीय वन अमले को दी. वन अमला काफी देरी से वहां पहुंचा. इस बीच गांव के अंदर चीतल घुसने की जानकारी लगने के बाद भीड़ उमड़ पड़ी.

वन्य जीवों से जुड़ी ये खबरें जरूर पढे़ं...

कमरे में बांध दिया चीतल: लोग चीतल को देखने के लिए उस घर में पहुंचने लगे. बताया जा रहा है कि जिस घर में चीतल घुसा था. उसने ग्रामीणों की भीड़ की वजह से चीतल को सुरक्षा की दृष्टि से एक कमरे में बांध दिया था. सूचना के बाद भी कोई वनकर्मी नहीं पहुंचे तो शुक्रवार शाम को ग्रामीण ने भीड़ हटते ही सुरक्षित तरीके से चीतल को जंगल में छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि जिस ग्रामीण के घर में चीतल घुसा था उसका नाम उमेश कंवर है. वह मवेशियों को बांध रहा था. तभी कहीं से अचानक दौड़कर चीतल उसके घर में जा घुसा. जिसके बाद हड़कंप मच गया था.

शहडोल। आधुनिकता के इस दौर में जहां एक ओर जंगलों की ताबड़तोड़ कटाई हो रही है.तो वहीं दूसरी ओर इसका असर अब वन्य प्राणियों पर भी देखने को मिल रहा है. कहीं बाघ जैसे खूंखार दहशतगर्द जानवर सड़कों पर आ जाते हैं. रिहायशी इलाकों में घुस जाते हैं, तो कहीं हिरण और चीतल जैसे जानवर घरों में प्रवेश कर जाते हैं जिसके बाद हड़कंप मच जाता है. एक ऐसा ही मामला शहडोल जिले के केशवाही वन परिक्षेत्र अंतर्गत आया है. यहां एक गांव में मवेशियों के साथ एक चीतल घर में घुस गया. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया. चीतल को देखने वालों की भीड़ लग गई.

घर में घुसा चीतल: मामला शहडोल जिले के केशवाही वन परिक्षेत्र के कर्रावन गांव का है. यहां अचानक घर के गौशाला में एक चीतल जा घुसा. इसे देखकर ग्रामीण सहम गए. एक पल उन्हें भी लगा कि अब क्या किया जाए, क्योंकि उनके गौशाला में वह चीतल घुस चुका था. फिर इस घटना के बारे में इसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों ने स्थानीय वन अमले को दी. वन अमला काफी देरी से वहां पहुंचा. इस बीच गांव के अंदर चीतल घुसने की जानकारी लगने के बाद भीड़ उमड़ पड़ी.

वन्य जीवों से जुड़ी ये खबरें जरूर पढे़ं...

कमरे में बांध दिया चीतल: लोग चीतल को देखने के लिए उस घर में पहुंचने लगे. बताया जा रहा है कि जिस घर में चीतल घुसा था. उसने ग्रामीणों की भीड़ की वजह से चीतल को सुरक्षा की दृष्टि से एक कमरे में बांध दिया था. सूचना के बाद भी कोई वनकर्मी नहीं पहुंचे तो शुक्रवार शाम को ग्रामीण ने भीड़ हटते ही सुरक्षित तरीके से चीतल को जंगल में छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि जिस ग्रामीण के घर में चीतल घुसा था उसका नाम उमेश कंवर है. वह मवेशियों को बांध रहा था. तभी कहीं से अचानक दौड़कर चीतल उसके घर में जा घुसा. जिसके बाद हड़कंप मच गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.