ETV Bharat / state

शहडोल जिला अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, नर्स ने वॉशरूम में छिपकर बचाई जान - शहडोल नर्स ने वॉशरूम में छुपकर बचाई जान

शहडोल जिला चिकित्सालय से नर्स के साथ बदतमीजी करने का मामला सामने आया है. यहां गुरुवार की सुबह एक मरीज की मौत के बाद हंगामा हो गया(Shahdol hospital uproar after patient death). इस दौरान रात शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात महिला स्टाफ से मृतक के परिजनों ने गाली गलौज की. स्टाफ नर्स को वॉशरूम में छिपकर अपनी जान बचानी पड़ी.

shahdol hospital uproar after patient death
शहडोल अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 11:00 PM IST

शहडोल अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा

शहडोल। शहडोल जिला चिकित्सालय में एक मरीज की मौत के बाद हंगामा मच गया. आलम ये रहा की स्टाफ नर्स को बाथरूम में छुपकर अपनी जान बचानी पड़ी. नर्स ने बाथरूम में छिपकर अस्पताल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों को फोन लगाती रही, लेकिन उसकी मदद करने कोई नहीं पहुंचा (Shahdol hospital uproar after patient death). इस घटना के बाद पीड़ित नर्सिंग ऑफिसर मनीषा ने सिविल सर्जन को अपनी पीड़ा बताई साथ ही सुरक्षा की मांग भी की है.

वॉशरूम में छिपकर नर्स ने बचाई जान: शहडोल जिला चिकित्सालय का ये मामला है, जहां एक मरीज की मौत के बाद हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स को वॉशरूम में छुपकर अपनी जान बचानी पड़ी. उसके साथ कोई अप्रिय घटना ना हो, इसलिए वो सहकर्मियों के साथ अस्पताल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों को फोन लगाती रही, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. काफी देर तक वहां कोई नहीं पहुंचा. इस घटना के बाद पीड़िता ने सिविल सर्जन को अपनी व्यथा सुनाई.

नशे में धुत्त वार्ड बॉय का जिला अस्पताल में हंगामा, ड्यूटी स्टॉफ के साथ की गाली गलौज [VIDEO]

नर्सिंग स्टाफ से बदतमीजी: घटना की जानकारी देते हुए नर्सिंग ऑफिसर ने सिविल सर्जन को बताया कि, नाइट शिफ्ट में वो ड्यूटी में तैनात थी. तभी वार्ड में भर्ती सीरियस मरीज गौरव यादव की मौत हो गई. कुछ देर पहले ही डॉक्टर ने उसे देखा भी था. उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी. मृतक गौरव यादव सिकलसेल एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा था, जिसे डॉक्टर आनंद विश्वकर्मा ने सुबह ही जांच कर परिजनों को बताया था कि मरीज की हालत नाजुक है. कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित परिजन मेडिकल वार्ड के नर्सिंग ऑफिस पहुंच गए और ड्यूटी कर रही नर्स मनीषा और वार्ड आया साधना तिवारी के साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी (Shahdol nurse saved life by hiding in washroom). वार्ड में हो रहे हंगामे और तोड़फोड़ की घटना से नर्सिंग ऑफिसर और वहां काम करने वाले लोग काफी डर गए. किसी तरह वह नर्सिंग ऑफिस का गेट बंद कर अपनी जान बचाते हुए बाथरूम में जाकर छुप गई.

शहडोल अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा

शहडोल। शहडोल जिला चिकित्सालय में एक मरीज की मौत के बाद हंगामा मच गया. आलम ये रहा की स्टाफ नर्स को बाथरूम में छुपकर अपनी जान बचानी पड़ी. नर्स ने बाथरूम में छिपकर अस्पताल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों को फोन लगाती रही, लेकिन उसकी मदद करने कोई नहीं पहुंचा (Shahdol hospital uproar after patient death). इस घटना के बाद पीड़ित नर्सिंग ऑफिसर मनीषा ने सिविल सर्जन को अपनी पीड़ा बताई साथ ही सुरक्षा की मांग भी की है.

वॉशरूम में छिपकर नर्स ने बचाई जान: शहडोल जिला चिकित्सालय का ये मामला है, जहां एक मरीज की मौत के बाद हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स को वॉशरूम में छुपकर अपनी जान बचानी पड़ी. उसके साथ कोई अप्रिय घटना ना हो, इसलिए वो सहकर्मियों के साथ अस्पताल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों को फोन लगाती रही, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. काफी देर तक वहां कोई नहीं पहुंचा. इस घटना के बाद पीड़िता ने सिविल सर्जन को अपनी व्यथा सुनाई.

नशे में धुत्त वार्ड बॉय का जिला अस्पताल में हंगामा, ड्यूटी स्टॉफ के साथ की गाली गलौज [VIDEO]

नर्सिंग स्टाफ से बदतमीजी: घटना की जानकारी देते हुए नर्सिंग ऑफिसर ने सिविल सर्जन को बताया कि, नाइट शिफ्ट में वो ड्यूटी में तैनात थी. तभी वार्ड में भर्ती सीरियस मरीज गौरव यादव की मौत हो गई. कुछ देर पहले ही डॉक्टर ने उसे देखा भी था. उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी. मृतक गौरव यादव सिकलसेल एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा था, जिसे डॉक्टर आनंद विश्वकर्मा ने सुबह ही जांच कर परिजनों को बताया था कि मरीज की हालत नाजुक है. कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित परिजन मेडिकल वार्ड के नर्सिंग ऑफिस पहुंच गए और ड्यूटी कर रही नर्स मनीषा और वार्ड आया साधना तिवारी के साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी (Shahdol nurse saved life by hiding in washroom). वार्ड में हो रहे हंगामे और तोड़फोड़ की घटना से नर्सिंग ऑफिसर और वहां काम करने वाले लोग काफी डर गए. किसी तरह वह नर्सिंग ऑफिस का गेट बंद कर अपनी जान बचाते हुए बाथरूम में जाकर छुप गई.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.