शहडोल। जिले के बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बड़ी घटना हो गई है. कंप्यूटर दुकान में अचानक आग लग गई. आगजनी में दुकान में रखा पूरा सामान धू-धूकर जलने लगा. आग की प्रचंड तीव्रता को देखते हुए आसपास के लोग भी डर गए तो वहीं आसपास के दुकान वाले भी अपनी दुकानों को बचाने की जद्दोजहद में जुट गए. हालांकि धनपुरी नगरपालिका की फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
कंप्यूटर दुकान में आग, लाखों का सामान खाक: दरअसल बुढार थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काम्प्लेक्स में स्थित तिरुपति कंप्यूटर शॉप है. जहां रविवार देर रात अचानक आग भड़क गई. दुकान बंद थी वहां कोई नहीं था जिसकी वजह से कोई देख भी नहीं पाया और आग ने भीषण रूप ले लिया. आग लगने से कंप्यूटर की सामग्री भी धीरे-धीरे आग के आगोश में समा गई. बताया जा रहा है कि कंप्यूटर शॉप में रिपेयरिंग का काम भी किया जाता था तो कई कस्टमर के कंप्यूटर और लैपटॉप भी आग में जल गए.
दमकल ने पाया आग पर काबू: जब दुकान के अंदर से धुएं का गुबार निकलना शुरू हुआ तो वहां से निकलने वाले लोगों की नजर पड़ी. इसकी सूचना तुरंत दुकान संचालक कृष्णा गुप्ता को और बुढार पुलिस व धनपुरी नगरपालिका के दमकल को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और जैसे ही दुकान का शटर तोड़ा तो आग की तेज लपटें बाहर की ओर निकलने लगीं. कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग भड़की थी. इस आग में लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है.