ETV Bharat / state

Shahdol Crime News पत्नी ने बहन संग मिलकर की पति की हत्या, फेक पुलिस ने युवक को लूटा - पत्नी ने बहन के साथ मिलकर की पति की हत्या

शहडोल से क्राइम की दो अजीबो-गरीब वारदातें सामने आईं हैं. पहली घटना ब्योहारी थाना अंतर्गत की है. यहां शराबी पति के लड़ाई-झगड़े से परेशान पत्नी ने अपनी बहन के साथ मिलकर कुल्हाड़ी और सिलबट्टे से उसकी हत्या कर दी. वहीं जैतपुर थाने के झींकबिजुरी में दो जालसाजो ने नकली पुलिस बनकर एक युवक को लूट लिया.(Shahdol crime news)

Etv BharatEtv Bharat
पत्नी ने बहन के साथ मिलकर की पति की हत्या
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 11:08 PM IST

शहडोल। जिले के ब्योहारी थाना अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें अपने शराबी पति से तंग आकर उसकी पत्नी ने अपनी बहन के साथ मिलकर अपने पति की ही हत्या कर दी है. पुलिस मामले दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.इस घटना के पीछे की वजह जान आप भी हैरान रह जाएंगे. (wife along with sister killed husband)

कुल्हाड़ी और सिलबट्टे से हत्याः ब्योहारी थाने में पदस्थ उप निरीक्षक मोहन पड़वार के मुताबिक मृतक सुखी लाल गोंड जो कि 26 साल का था शराब पीकर नशे में घर पहुंचा. जिससे नाराज पत्नी रानी सिंह ने उससे झगड़ा करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते दोनों के बीच में विवाद मारपीट में बदल गया. तभी पत्नी ने घर घूमने आई अपनी छोटी बहन काजल के साथ मिलकर कुल्हाड़ी और सिलबट्टे से उसके सिर में जोरदार हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. (Murder with ax and flail)

Murder युवक की हत्या के संदेह में तीन दोस्तों को हिरासत में लिया गया, रेत के नीचे दबा मिला शव

मृतक शराब पीने का आदी थाः पुलिस के मुताबिक मौत के बाद घर के भीतर से मृतक के बॉडी को उसकी पत्नी और साली खींचकर बाहर आंगन में खुद लाई वहां उसे रख दिया. इसके बाद ग्रामीणों की नजर उसपर पड़ी. इसके बाद मामले की जानकारी पंचायत के सरपंच को दी गई. सरपंच ने यह जानकारी पुलिस को दी. सूचना लगते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची, और मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है. (Deceased was addicted to alcohol)

ऐसी नकली पुलिस से आप भी रहें सावधानः शहडोल से मिली एक अन्य खबर के अनुसार जिले के जैतपुर थाने के झींकबिजुरी चौकी अंतर्गत सेजहाई कोलमी मार्ग पर बीती रात एक घटना घटी. जहां एक युवक से दो जालसाज अपना परिचय पुलिस के रूप देकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूठ के बाद किसी तरह उनके चंगुल से भागकर युवक ने इसकी शिकायत झींक बिजुरी चौकी में की. असली पुलिस की मुस्तैदी से अब दोनों संदिग्ध आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है. (You should also be careful from such fake police)

शहडोल। जिले के ब्योहारी थाना अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें अपने शराबी पति से तंग आकर उसकी पत्नी ने अपनी बहन के साथ मिलकर अपने पति की ही हत्या कर दी है. पुलिस मामले दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.इस घटना के पीछे की वजह जान आप भी हैरान रह जाएंगे. (wife along with sister killed husband)

कुल्हाड़ी और सिलबट्टे से हत्याः ब्योहारी थाने में पदस्थ उप निरीक्षक मोहन पड़वार के मुताबिक मृतक सुखी लाल गोंड जो कि 26 साल का था शराब पीकर नशे में घर पहुंचा. जिससे नाराज पत्नी रानी सिंह ने उससे झगड़ा करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते दोनों के बीच में विवाद मारपीट में बदल गया. तभी पत्नी ने घर घूमने आई अपनी छोटी बहन काजल के साथ मिलकर कुल्हाड़ी और सिलबट्टे से उसके सिर में जोरदार हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. (Murder with ax and flail)

Murder युवक की हत्या के संदेह में तीन दोस्तों को हिरासत में लिया गया, रेत के नीचे दबा मिला शव

मृतक शराब पीने का आदी थाः पुलिस के मुताबिक मौत के बाद घर के भीतर से मृतक के बॉडी को उसकी पत्नी और साली खींचकर बाहर आंगन में खुद लाई वहां उसे रख दिया. इसके बाद ग्रामीणों की नजर उसपर पड़ी. इसके बाद मामले की जानकारी पंचायत के सरपंच को दी गई. सरपंच ने यह जानकारी पुलिस को दी. सूचना लगते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची, और मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है. (Deceased was addicted to alcohol)

ऐसी नकली पुलिस से आप भी रहें सावधानः शहडोल से मिली एक अन्य खबर के अनुसार जिले के जैतपुर थाने के झींकबिजुरी चौकी अंतर्गत सेजहाई कोलमी मार्ग पर बीती रात एक घटना घटी. जहां एक युवक से दो जालसाज अपना परिचय पुलिस के रूप देकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूठ के बाद किसी तरह उनके चंगुल से भागकर युवक ने इसकी शिकायत झींक बिजुरी चौकी में की. असली पुलिस की मुस्तैदी से अब दोनों संदिग्ध आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है. (You should also be careful from such fake police)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.