शहडोल। अमलाई थाना क्षेत्र में सुभाष चौक के सामने गणेश हायर सेकेंडरी स्कूल में चोरी की वारदात हुई. बुधवार रात्रि में चोरों ने स्कूल में धावा बोला. चोरों ने स्कूल की हर क्लास में जाकर ताला तोड़ा, स्कूल में लगे पंखे चुरा लिए. इसके साथ ही स्कूल के आवश्यक दस्तावेजों को फाड़कर फेंक दिया. इतना ही नहीं, चोरों ने स्कूल में रखे सैनिटाइजर से आग लगाने का प्रयास भी किया. टेबल पर रखे गम से दीवार में कागजों को चिपकाया. स्कूल प्रांगण में जुआ भी खेला.
स्कूल में उत्पात मचाया : चोरों ने ताश के पत्ते भी फेंके, क्लास रूम पर रखे ब्लाक बोर्ड पर अपशब्द लिखे. स्कूल बंद करने की धमकी भी दे डाली. इस पूरे मामले की जानकारी जब स्कूल के प्राचार्य विजय शंकर को लगी तो शिकायत अमलाई थाने में की गई. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. स्कूल में सुरक्षाकर्मी अजय सिंह का कहना है कि 5 से 6 की संख्या में चोर घुसे थे, उनके पास सब्बल, लाठी थे. स्कूल में उन्होंने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान गार्ड ने हंड्रेड डायल में सूचना दी. लेकिन पुलिस मौके पर नहीं आई.
चोरों की तलाश में पुलिस : इस मामले को लेकर अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा का कहना है कि स्कूल में चोरी संबंधित शिकायत मिली है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है. स्कूल के पास के ही कुछ शरारती तत्वों ने बदमाशी की है. मामले की पड़ताल जारी है. स्कूल के प्राचार्य विजय शंकर का कहना है कि चोरी की नीयत से घुसे चोरों ने काफी नुकसान पहुंचाया है, गंदी हरकतें भी की हैं. धमकी भी दी है. साथ ही विद्यालय में आग लगाने का भी प्रयास किया है.