ETV Bharat / state

इंजीनियरिंग कॉलेज में पास आउट छात्र कर रहे थे गांजा तस्करी, ऐसे धरे गए तस्कर - शहडोल क्राइम न्यूज

शहडोल में पुलिस ने इंजीनियरिंग पास आउट दो छात्रों को गांजा तस्करी करते पकड़ा है. आरोपी कार चालक पवन राज सोनी व उसके साथी आमिर रजा से गांजा जब्त करते हुए उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

ganja seized from student in shahdol
छात्र कर रहे थे गांजा तस्करी
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 10:18 PM IST

शहडोल। जिले के अमलाई थाना स्थित पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने दो इंजीनियरिंग के पास आउट छात्रों को गांजा की तस्करी करते पकड़ा है. लग्जरी कार में यह छात्र गांजा की तस्करी कर रहे थे, जिनके पास से लग्जरी कार और गांजा जब्त किया गया है.

इंजीनियरिंग पास आउट छात्र बने गांजा के तस्कर: अमलाई थाने की पुलिस के मुताबिक जिले की अमलाई पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, इस दौरान कार को रोकने का प्रयास किया, तभी पुलिस को देखकर वाहन चालक दोनों युवक भागने लगे. जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. संदेह होने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार की पिछली सीट व डिग्गी में 2 पैकेट में मादक पदार्थ गांजा मिला. जिसका वजन 15 किलोग्राम बताया जा रहा है. आरोपी कार चालक पवन राज सोनी व उसका साथी आमिर रजा से गांजा जब्त करते हुए उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

ganja seized from student in shahdol
छात्रों के पास से गांजा जब्त

गुना में 2 करोड़ का गांजा जब्त, ट्रक में छिपाकर ले जाया जा रहा था 750 किलोग्राम गांजा, तस्कर गिरफ्तार

करीब 6 लाख बताई जा रही गांजे की कीमत: जब्त किये गए गांजा और कार की कीमत लगभग ₹ 6 लाख रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए दोनों आरोपी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास आउट छात्र बताए जा रहे हैं. वो मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के छात्र रहे हैं. दोनों जगदलपुर छत्तीसगढ़ से गांजा खरीद कर लाते हैं, अनूपपुर एवं शहडोल जिले के स्थानीय कुछ व्यक्तियों को बेचते हैं. इन से जुड़े अन्य कारोबारियों की पुलिस तलाश कर रही है. इस पूरे मामले में अमलाई थाने के सब इंस्पेक्टर उपेंद्र त्रिपाठी ने बताया है कि बिलासपुर कॉलेज के पास आउट दो छात्र वाहन चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार में गांजा ले जाते पकड़े गए हैं. जिनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है.

शहडोल। जिले के अमलाई थाना स्थित पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने दो इंजीनियरिंग के पास आउट छात्रों को गांजा की तस्करी करते पकड़ा है. लग्जरी कार में यह छात्र गांजा की तस्करी कर रहे थे, जिनके पास से लग्जरी कार और गांजा जब्त किया गया है.

इंजीनियरिंग पास आउट छात्र बने गांजा के तस्कर: अमलाई थाने की पुलिस के मुताबिक जिले की अमलाई पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, इस दौरान कार को रोकने का प्रयास किया, तभी पुलिस को देखकर वाहन चालक दोनों युवक भागने लगे. जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. संदेह होने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार की पिछली सीट व डिग्गी में 2 पैकेट में मादक पदार्थ गांजा मिला. जिसका वजन 15 किलोग्राम बताया जा रहा है. आरोपी कार चालक पवन राज सोनी व उसका साथी आमिर रजा से गांजा जब्त करते हुए उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

ganja seized from student in shahdol
छात्रों के पास से गांजा जब्त

गुना में 2 करोड़ का गांजा जब्त, ट्रक में छिपाकर ले जाया जा रहा था 750 किलोग्राम गांजा, तस्कर गिरफ्तार

करीब 6 लाख बताई जा रही गांजे की कीमत: जब्त किये गए गांजा और कार की कीमत लगभग ₹ 6 लाख रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए दोनों आरोपी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास आउट छात्र बताए जा रहे हैं. वो मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के छात्र रहे हैं. दोनों जगदलपुर छत्तीसगढ़ से गांजा खरीद कर लाते हैं, अनूपपुर एवं शहडोल जिले के स्थानीय कुछ व्यक्तियों को बेचते हैं. इन से जुड़े अन्य कारोबारियों की पुलिस तलाश कर रही है. इस पूरे मामले में अमलाई थाने के सब इंस्पेक्टर उपेंद्र त्रिपाठी ने बताया है कि बिलासपुर कॉलेज के पास आउट दो छात्र वाहन चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार में गांजा ले जाते पकड़े गए हैं. जिनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.