शहडोल। शहडोल जिले में एक दर्दनाक घटना हुई है, जिसमें एक पिता पर अपने ढाई साल के मासूम बच्चे को मौत के घाट उतारने का आरोप है. घटना को सुनने वाला हर कोई हैरान है, तो वहीं लोग सोच में भी हैं कि क्या कोई पिता ऐसा कर सकता है. दो लोगों के आपसी विवाद में क्या कोई अपने ही जिगर के टुकड़े को मौत के घाट उतार सकता है.
पिता ने अपने ही पुत्र की कर दी हत्या : दरअसल, यह घटना शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र की है, जहां धनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम गोलदहा के बंजर टोला के रहने वाले गुलाब सिंह मरावी और उसकी पत्नी नीतू सिंह के बीच वाद-विवाद होता रहता था. अभी हाल ही में एक बार फिर से पति-पत्नी के बीच वाद-विवाद हुआ जिस पर गुलाब अपनी पत्नी पर चरित्र संदेह करता था. इसको लेकर भी आए दिन दोनों के बीच में विवाद होता था. ऐसे ही एक बार फिर से जब पति पत्नी के बीच विवाद हुआ तो इस बार पत्नी अपने पति की शिकायत करने अपनी बहन के घर चली गई. सुबह तक जब पत्नी वापस नहीं आई, तो नाराज पति ने अपने मासूम बच्चे को ही अपनी मां गोमती बाई की गोद से उठाकर कुएं में फेंक दिया, मासूम बच्चे की उम्र महज ढाई साल ही है. जब बच्चे ने दम तोड़ दिया तो पिता मौके से फरार हो गया. मामले की जानकारी लगते ही धनपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे का शव निकलवा कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया. वहीं, आरोपी पिता के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
मासूम को खाना खाते वक्त दादी की गोद से ले गया था पिता: धनपुरी थाना प्रभारी सुंदरलाल तिवारी के मुताबिक- "पति-पत्नी के बीच चरित्र संदेह को लेकर अक्सर झगड़ा होता था और उसी रंजिश के चलते पिता ने अपने मासूम बच्चे को कुए में फेंक दिया." थाना प्रभारी ने बताया कि जब मासूम की मौत की सूचना मिली और पुलिस वहां पहुंची, तो वहां मासूम बच्चे की दादी ने बताया कि अपने नाती को वो खाना खिला रही थी तभी उसका पिता आया और उसे टांगी से डरा धमका कर ले गया और कुएं में फेंक दिया. हालांकि आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.