शहडोल। पहाड़ों पर रुक-रुककर हो रही बर्फबारी का असर उत्तर, मध्य और दक्षिण भारत में भी देखा जा रहा है. दिल्ली सहित उत्तर भारत में कंपकंपा देने वाली शीतलहर चल रही है. इधर मध्यप्रदेश में भी सर्दी का सितम जारी है. शहडोल जिले में हो रही हल्की बारिश ने लोगों को परेशान कर रखा है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए शहडोल जिला प्रशासन ने 2 से 4 जनवरी तक सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित की है.
दिनभर छाए रहे घने बादल
शहडोल में रुक-रुककर हो रही बारिश के बीच आसमान में दिनभर बादल छाए रहे. बारिश की वजह से एक ओर ठंडक में इजाफा हुआ, तो वहीं शीतलहर ने भी लोगों को झकझोर दिया है. जिसके चलते बच्चे, बुजुर्गों से लेकर सभी लोग परेशान होते रहे.
3 दिन रहेगी स्कूलों में छुट्टियां
खराब मौसम को देखते हुए कलेक्टर ललित दाहिमा ने 3 दिन के लिए जिले भर के स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया है. कलेक्टर के आदेश के बाद अब 4 जनवरी तक नर्सरी से लेकर क्लास 12वीं तक की कक्षाओं की छुट्टियां रहेगी. इससे पहले 30 दिसम्बर से 1 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियां दी गई थी.
कोल्ड अटैक से लोग परेशान
शहडोल में कोल्ड अटैक का दौर जारी है. कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं, वहीं बारिश ने उनकी समस्या को और बढ़ा दिया है. स्थानीय लोग सूरज के दर्शन के लिए तरस गए हैं और उनके निकलने की कामना कर रहे हैं.
शहडोल में नहीं थमेगी सर्दी की रफ्तार
मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल शहडोल में सर्दी नहीं रुकेगी. जिले में बारिश के साथ पाला और ओले गिरने के भी आसार जताए जा रहे हैं.