शहडोल। जिले में दशहरा पर सोमवार को जगह-जगह रावण दहन के कार्यक्रम हुए. दूर-दूर से लोग रावण दहन देखने गए. रावण दहन देखकर बाइक से लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा सोमवार देर रात का है. इसकी जानकारी लोगों को सुबह लगी. ये हादसा जिले के बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत देवदहा नाले के पास हुआ. दोनों युवक बुढार थाना क्षेत्र के देवरी नंबर एक पथरी टोला के रहने वाले थे. Shahdol Bike Accident
सुनसान रास्ते पर हादसा : दोनों युवक रात में बाइक में सवार होकर भटिया में रावण दहन देखने के लिए गए थे. रावण दहन देखने के बाद वहां से देर रात अपने घर वापस आ रहे थे. इसी दौरान बुढार थाना क्षेत्र के देवदहा नाले के पास बाइक नियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद पुल से नीचे गिर गई. हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई है. जिस रास्ते से दोनों युवक आ रहे थे, उस रास्ते में रात में आवागमन कम होता है, जिसकी वजह से पुल के नीचे बाइक व दोनों युवक रातभर पड़े रहे, लेकिन घटना की जानकारी किसी को नहीं लगी. Shahdol Bike Accident
ये खबरें भी पढ़ें... |
लोगों ने सुबह देखे शव : जब सुबह लोग वहां से निकले तो उनकी नज़र वहां नाले के नीचे पड़े बाइक और शव पर पड़ी, जिसकी जानकारी बुढार थाने की पुलिस को दी गई. राहगीरों से मिली जानकारी के बाद बुढार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई. जिन दो यवकों की मौत हुई है, उनमें से एक का नाम नारायण सिंह है, दूसरे का नाम तेजभान सिंह है. बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल का कहना है कि देवदहा नाले के पास दो युवकों की बॉडी मिली है. बाइक भी वहीं पर पड़ी मिली है. Shahdol Bike Accident