शहडोल। ये जिला जंगलों से घिरा हुआ है. यहां अक्सर ही गांव के आसपास जंगली जीव नजर आ जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मादा भालू अपनी फैमिली के साथ सड़क पार करते दिखाई दे रही है. मादा भालू के परिवार को देख लोग रोमांचित हो उठे. राहगीर सड़क पर ही रुक गए. दूर गाड़ियों में बैठे लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
भालू की फैमिली को देख रोमांचित हुए लोग: इस समय जंगलों में मानव जीव का दखल बढ़ता जा रहा है, जिसके बाद वन्यजीवों का दखल आबादी वाले क्षेत्रों में भी हो रहा है. इससे अक्सर ही जंगलों से सटे हुए गांव में खतरा बना रहता है. कई बार लोग जानवरों का शिकार भी हो जाते हैं. भालू के परिवार का जो वीडियो है, वो जैतपुर वन परीक्षेत्र के कोटा गांव के पास का बताया जा रहा है. यहां एक मादा भालू अपने 2 शावक भालू के साथ सड़क पर घूमते हुए देखे गए. भालू को उसके फैमिली सहित देख लोग खुश हो गए. लोगों ने इस पल को अपने मोबाइल में भी कैद कर लिया.
जब भालुओं को आया गुस्सा, फिर इलाके में हुआ ये... [VIDEO]
विचरण करते दिखाई देते कई जानवर: शहडोल जिला वन्यजीवों का इलाका बनता जा रहा है. उमरिया जिले के बांधवगढ़ नेशनल पार्क से यह जिला लगा हुआ है और यहां अक्सर ही रिहायशी इलाकों में वन्य प्राणियों का दखल रहता है. कभी बाघ लोगों को अपना शिकार बना लेता है तो कभी तेंदुआ, भालू चीतल तो अक्सर सड़क पर घूमते हुए नजर आता है. इस मामले में जैतपुर के रेंजर राहुल सिकरवार का कहना है कि, "जैतपुर वन परिक्षेत्र में बहुत अधिक संख्या में भालू हैं, इसलिए इस तरह से अक्सर भालू दिखाई देते हैं. लोग इनसे दूरी बनाकर रखें. जिस भालू फैमिली के बारे में बात कर रहे हैं वो किस क्षेत्र का है मालूम नहीं है. इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं है."