शहडोल। स्वयं सहायता समूह के सदस्यों और रसोइयों को करीब 5 महीनों से भुगतान नहीं किया गया है, इस कारण से वे परेशान हैं. अपनी परेशानी को लेकर वे कलेक्टर से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि भुगतान नहीं होने के कारण वे 1 सितंबर से आंगनबाड़ी केंद्रों में सांझा चूल्हा कार्यक्रम बंद कर रहे हैं और इसकी सूचना देने के लिए ही वे कलेक्टर के पास पहुंचे हैं. उन्होंने कलेक्टर से जल्द भुगतान कराने की मांग की. साथ ही भुगतान समय से नहीं मिलने पर काफी असुविधा होने की बात भी कही.
काफी संख्या में पहुंचे कई स्वसहायता समूह के लोगों और रसोईयों का कहना है कि भुगतान नहीं होने के चलते आंगनबाड़ी केंद्रों में चलने वाला सांझा चूल्हा कार्यक्रम का संचालन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है.