शहडोल। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का पहले डोज देने के प्रक्रिया अब भी जारी है. पहले और द्वितीय चरण में हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया जा रहा है. अब 22 फरवरी से कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगना शुरू होगा. इसके लिए गाइडलाइन जारी की जा चुकी है. पहले चरण में जिन लोगों का टीकाकरण हो चुका है और 28 दिन की अवधि पूरी हो गई है उनको टीके की दूसरी डोज दी जाएगी.
जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति
जिला टिकाकरण अधिकारी अंशुमन सुनारे ने बताया कि अभी कोविड वैक्सीनेशन हमने दो चरणों में किया है. दो चरणों में हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीनेट किया है, जिसमें हमारे पास में 6,900 लोगों का टारगेट था, जिसके अगेंस्ट में हमने 5,147 लोगों को वैक्सीनेट किया है.
MP में 2,59, 427 कोरोना संक्रमित मरीज, अब तक 3,854 की मौत
द्वितीय चरण में हमने फ्रेंटलाईन वर्कर्स जिसमें पुलिस, नगरपालिका के कर्मचारी, पंचायत विभाग के कर्मचारी, और रेवेन्यू विभाग के अधिकारी कर्मचारी को वैक्सीनेट किया जाना था. इसमें टारगेट हमारे पास में 3400 लोगों को वैक्सीनेट करने का था, जिसके अगेंस्ट हमने 76 प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेट किया है.
22 तारीख से दूसरा डोज
जिला टीकारण अधिकारी अंशुमन सुनारे ने बताया कि दूसरे डोज के लिए 22 तारीख से सत्र आयोजित करेंगे, तो 16 से 20 जनवरी को जिन लोगों को हमने फर्स्ट डोज दिया था, उनको 22 तारीख को सेकंड डोज का वैक्सी दिया जाएगा.